5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bigg Boss 17 Contestants: ‘भारतीय राजदूत’ की ‘बिग बॉस 17’ के घर में होगी इंट्री, रह चुकी हैं मिस इंडिया

Bigg Boss 17: Beauty Queen Manasvi Mamgai To Join Salman Khan-Hosted Show: पूर्व ब्यूटी क्वीन और एक्ट्रेस मनस्वी ममगई अपकमिंग कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो 'बिग बॉस' के 17वें सीजन में नजर आएंगी।

less than 1 minute read
Google source verification
salman_khan_with_manasvi_mamgai_.jpg

Who Is Manasvi Mamgai: बिग बॉस 17 को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं। इस बार बेहद धमाकेदार होने वाला है। शो में अजय देवगन की एक्ट्रेस और पूर्व मिस इंडिया मनस्वी ममगई भी नजर आएंगी। मनस्वी की एंट्री से घर के कोने कोने में हॉटनेस का तड़का लगेगा।

पूर्व ब्यूटी क्वीन और एक्ट्रेस मनस्वी ममगई अपकमिंग कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो 'बिग बॉस' के 17वें सीजन में नजर आएंगी।

आईएएनएस के एक करीबी सूत्र ने इस खबर की पुष्टि की कि मनस्वी बिग बॉस शो में नजर आएंगी। शो की थीम कपल बनाम सिंगल्स है, जिसे बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान होस्ट करेंगे।

मनस्वी ने फेमिना मिस इंडिया वर्ल्ड 2010 का खिताब जीता था और मिस वर्ल्ड 2010 में भारत का प्रतिनिधित्व किया। उन्होंने पहले मिस इंडिया टूरिज्म इंटरनेशनल और मिस टूरिज्म इंटरनेशनल 2008 का खिताब जीता था। 2016 में, वह रिपब्लिकन हिंदू गठबंधन में भारतीय राजदूत बनीं।

एक्ट्रेस का जन्म दिल्ली में हुआ था लेकिन वह चंडीगढ़ में पली बढ़ीं। उनकी मां प्रभा, उत्तराखंड से हैं।

2014 में उन्होंने प्रभु देवा द्वारा निर्देशित इरोज इंटरनेशनल स्टूडियो की फिल्म 'एक्शन जैक्सन' में अजय देवगन के साथ खलनायक मरीना की भूमिका निभाई।

मनस्वी अपने 'एक्शन जैक्सन' स्टार कास्ट के साथ मशहूर भारतीय कॉमेडी शो 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' में नजर आईं।

उन्हें आखिरी बार काजोल अभिनीत 'द ट्रायल' में देखा गया था।