
रियलिटी शो ‘बिग बॉस-17’ के खत्म होने के बाद कंटेस्टेंट्स अलग-अलग जगहों पर पार्टी करते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं अपनी पार्टी की फोटो और वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर कर खूब वाहवाही बटोर रहे हैं। वहीं अंकिता लोखंडे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसे देख उनके चाहने वाले काफी नाराज हो गए हैं। वीडियो में अंकिता नावेद सोले संग डांस करती हुई नजर आ रही हैं और नावेद उन्हें किस करते हुए दिख रहे हैं।
ट्रोल हुए नावेद और अंकिता
वीडियो वायरल हुआ तो नावेद और अंकिता दोनों को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा। नावेद को अंकिता के गाल पर किस करते हुए देख नेटिजन्स काफी नाराज हो गए। वीडियो को लेकर अब नावेद सोले ने सफाई दी है। नावेद ने बताया कि ‘ये केवल एक फन वीडियो है।'
नावेद ने दी सफाई
नावेद ने अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर करते हुए अपनी बात रखी। उन्होंने लिखा, ‘मैं देख रहा हूं कि मेरे और अंकिता के वीडियो को लेकर लोग बातें कर रहे हैं। लेकिन मैं आप सभी को बता दूं कि वो केवल एक फन था, इससे ज्यादा और कुछ नहीं। नावेद ने अपनी आगे लिखा कि ‘अंकिता और मेरी काफी अच्छी दोस्ती है। घर के अंदर अंकिता मेरे बेस्ट फ्रेंड में से एक थी। बिग बॉस के घर में अंकिता ने मुझे काफी सपोर्ट किया। कभी-कभी एक डांस केवल डांस ही होता है और ये एक अच्छे समय को सेलिब्रेट करने वाला मूमेंट था।’
यह भी पढ़ें:'एनिमल पार्क' से जुड़ी मिली बड़ी अपडेट, खुद से ही होगा रणबीर कपूर का बैटल, ये ट्विस्ट कहानी में डाल देंगे जान
Published on:
01 Feb 2024 02:17 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
