
बिग बॉस 18 में नजर आएंगी उरुसा जावेद
Bigg Boss 18: सलमान खान के शो बिग बॉस 18 को लेकर आए दिन नई अपडेट्स आ रही हैं। यह शो 6 अक्टूबर से शुरू होने वाला है, जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अब खबर है कि शो में उर्फी जावेद की बहन की भी एंट्री हो सकती है। उर्फी की बहन उरुसा से मेकर्स की बातचीत चल रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुछ दिन पहले ही बिग बॉस 18 के लिए मेकर्स ने उरुसा से संपर्क किया और उन्होंने भी इसके लिए हां कर दिया है। एक मूत्र ने भी मीडिया को इंटरव्यू देते हुए बताया कि उरुसा सलमान खान के बिग बॉस 18 में नजर आ सकती हैं। हालांकि, उन्होंने आगे यह भी कहा कि अभी चीजें पूरी तय नहीं हुई है, लेकिन वह शो का हिस्सा बन सकती हैं।
उर्फी जावेद को 'बिग बॉस OTT' के पहले सीजन में देखा जा चुका है, जिसके बाद वह काफी पॉपुलर हुई थीं। अब उर्फी ने OTT की दुनिया में भी कदम रखा है। उनके करियर की पहली वेब सीरीज 'फॉलो कर लो यार' अमेजन प्राइम वीडियो पर मौजूद है। इस सीरीज में उर्फी की बहन उरुसा भी हैं, जिसमें वह काफी चुलबुली, बोल्ड और बेबाक नजर आई हैं। अगर उरुसा शो का हिस्सा बनती हैं तो फैंस को यकीनन काफी ड्रामा देखने को मिलेगा।
Published on:
01 Oct 2024 11:24 am
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
