11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विकास और पार्थ में फिर बढ़ी नजदीकियां, रह चुका है दोनों के बीच ‘दोस्ताना’

विकास गुप्ता फिर से अपने समलैंगिक रिश्तों को लेकर सुर्खियों में हैं

2 min read
Google source verification
विकास और पार्थ में फिर बढ़ी नजदीकियां, रह चुका है दोनों के बीच 'दोस्ताना'

रिएलिटी शो बिग बॉस 11 के कंटेस्टेंट रह चुके विकास गुप्ता फिर से अपने समलैंगिक रिश्तों को लेकर सुर्खियों में हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार विकास का पार्थ समथान से पैचअप हो गया है।

विकास और पार्थ में फिर बढ़ी नजदीकियां, रह चुका है दोनों के बीच 'दोस्ताना'

बता दें कि पार्थ पूर्व में विकास के ब्वॉयफ्रेंड रह चुके हैं। दरअसल इनका एक वीडियो सोशल मीडिया परद वायरल हो रहा है। वीडियो में ये दोनों मराठी सॉन्ग 'झिंगाट' पर डांस करते नजर आ रहे हैं।

विकास और पार्थ में फिर बढ़ी नजदीकियां, रह चुका है दोनों के बीच 'दोस्ताना'

यह वीडियो बॉलीवुड सिंगर पलक मुच्छाल की बर्थडे पार्टी का है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वर्ष 2015 में पार्थ ने विकास को एक लीगल नोटिस भेजा था।

विकास और पार्थ में फिर बढ़ी नजदीकियां, रह चुका है दोनों के बीच 'दोस्ताना'

इसमें पार्थ ने विकास पर उन्हें गलत ढंग से छूने और उनकी फीस न देने का आरोप लगाया गया था। साथ ही पार्थ ने विकास के खिलाफ वर्सोवा पुलिस स्टेशन में मामला भी दर्ज कराया था।

विकास और पार्थ में फिर बढ़ी नजदीकियां, रह चुका है दोनों के बीच 'दोस्ताना'

वहीं विकास का कहना था कि दिसंबर 2013 में पार्थ ने उन पर यौन शोषण का आरोप लगाया था।