29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दो समुदायों के बीच हिंसा भड़काने के आरोप जेल पहुंचे ये अभिनेता, आरोप साबित होने पर होगी 5 साल की जेल

विवादित वीडियो मामले में 14 दिन तक बढ़ी एजाज खान (ajaz khan) की न्यायिक हिरासत, वाइफ ने रोते हुए कही ये बात....

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Bhup Singh

Jul 21, 2019

bigg boss fame ajaz khan

bigg boss fame ajaz khan

'बिग बॉस' कंटेस्टेंट एजाज खान (ajaz khan) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। विवाद इतना बढ़ चुका है कि विवादित वीडियो के मामले में एजाज खान को अब 14 दिन तक जेल की हवा खानी पड़ेगी। एजाज को पुलिस बीते शुक्रवार गिरफ्तार किया था।

पांच साल हो सकती हैं जेल
रिपोर्ट्स के मुताबिक, एजाज खान को 14 दिन के लिए जेल भेज दिया गया है। इससे पहले उन्हें कोर्ट में पेश किया गया था और कोर्ट ने एक दिन के लिए पुलिस कस्टडी में भेज दिया था। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, एजाज खान पर धारा 153 (दो समुदाय के बीच हिंसा भड़काने) और धारा 67 के तहत मामला दर्ज किया गया है। एजाज खान पर यदि आरोप साबित हो जाते हैं तो उन्हें पांच साल के लिए जेल या फिर पांच लाख रुपए का जुर्माना भरना पड़ सकता है।

पत्नी ने कही ये बात
मीडिया से रूबरू होते हुए एजाज की पत्नी एंड्रिया ने कहा कि उनके पति को फंसाया जा रहा है। मेरे पति केवल मुस्लिम ही नहीं सभी धर्म के लिए आवाज उठा रहे हैं। इसमें हिंदू और ईसाई भी शामिल है। एजाज खान की वाइफ के मुताबिक- मेरे पति इन सभी क्रूरता के खिलाफ अकेल लड़ रहे हैं। लोग उनके खिलाफ जा रहे हैं। उनके साथ अन्याय हो रहा है। मैं अपने पति के लिए न्याय चाहती हूं। उनका भी परिवार है। कई लोग उन्हें फंसा रहा हैं।

टिक टॉक पर वायरल हुआ था विवादित वीडियो
एजाज खान ने टिक टॉक ऐप पर एक वीडियो बनाया था। इस वीडियो में एक्टर एक समुदाय के खिलाफ जहर उगला था। टिक टॉक वीडियो में एजाज एक बॉलीवुड डायलॉग बोलकर मुंबई पुलिस का मजाक बना रहे थे। जिसके लिए अब जेल में पहुंच गए हैं।