1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

संभावना सेठ ने जॉइन की ‘आम आदमी पार्टी, कहा-‘मैं बहुत मुंहफट हूं इसीलिए…’

फिल्मों से लेकर टीवी तक में अपनी पहचान बना चुकीं भोजपुरी एक्ट्रेस संभावना सेठ ने अब राजनीति में कदम रख दिया है। संभावना शुक्रवार को दिल्ली में आम आदमी पार्टी (आप) में शामिल हो गई हैं।

2 min read
Google source verification

image

Shweta Bajpai

Jan 21, 2023

smma.jpg

sambhavna seth

बिग बॉस फेम एक्ट्रेस संभावना सेठ अपनी बातों को बेबाकी के साथ सबके सामने रखती हैं। इनकी बेबाकी के चर्चे हमेशा छाए रहते हैं। अब एक्ट्रेस ने राजनीति में कदम रख दिया है। संभावना ने शुक्रवार को आम आदमी पार्टी जॉइन कर ली है। दिल्ली में AAP दफ्तर में संभावना की पार्टी की सदस्यता दिलाई गई और स्वागत किया गया।

पार्टी मुख्यालय में पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सदस्य संजय सिंह और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) और राज्यसभा सदस्य संदीप पाठक की उपस्थिति में वो 'आप' में शामिल हुईं। इस खुशी को संभावना ने फैंस के साथ साझा किया और इंस्टा पर लंबा चौड़ा पोस्ट लिखा।

संभावना ने लिखा, 'पापा का हमेशा से सपना था कि मैं देश के लिए कुछ करूं, बस सही रास्ते की तलाश थी, जो आज आम आदमी पार्टी के रूप में मेरे सामने आया।'

यह भी पढ़ें- हॉलीवुड से कपड़ों के आइडिया चुराती हैं उर्फी जावेद!

प्रेस कॉन्फ्रेंस में संजय सिंह ने कहा कि हमारे साथ संभावना सेठ हैं जिन्होंने 400 से ज्यादा भोजपुरी फिल्मों में काम किया है। बिग बॉस के एक नहीं दो-दो सीजन में ये शामिल रही हैं। ये दिल्ली की ही हैं। 25 से ज्यादा हिंदी फिल्मों में इन्होंने काम किया है।

आम आदमी पार्टी जो 3 बार से दिल्ली में सरकार बना रही है, जो काम आम आदमी पार्टी ने इन सालों में किया है उनसे प्रभावित होकर संभावना ने पार्टी ज्वॉइन की है।

संभावना सेठ ने कहा कि बहुत दिनों बाद दिल्ली आई और मीडिया के सामने हूं। लोग कहते हैं मैं बहुत मुंहफट हूं। मैं डांसिंग से अलग पॉलिटिक्स पर बात करूंगी। ये मेरे नेचर में जरूर था लेकिन मुझे नहीं पता था मैं ऐसा कर पाऊंगी या नहीं। मेरे हाथ ठंडे पड़ गए हैं। पॉलिटिक्स की भाषा मुझे बोलनी आती नहीं है। मैं कुछ अच्छा करना चाहती हूं। मैं लाइफ स्टाइल ब्लॉगिंग करती हूं। मैं लोगों को डिप्रेशन से बाहर खींच लाने की कोशिश कर रही हूं।

उन्होंने आगे कहा मैं 12 साल पहले आई थी और तब भी मैंने कुछ टूटी फूटी स्पीच दी थी। मेरी मुलाकात संजय सिंह से और सीएम केजरीवाल से हुई थी। आम आदमी पार्टी क्या कुछ काम कर रही है ये किसी को बताने की जरूरत नहीं।

अभी मैंने देखा आंखों का इलाज फ्री में करवा रहे हैं। फ्री बोलना बहुत आसान होता है , लेकिन करना बहुत मुश्किल होता है।

यह भी पढ़ें- 'गदर 2' के लिए सनी देओल ने चार्ज किए इतने करोड़