scriptतलाक के 1 साल बाद सुष्मिता सेन के भाई-भाभी हुए एक? रोमांटिक फोटोज से सच्चाई आई सामने | charu asopa shares romantic photos with ex husband rajeev sen after 1 year of divorce | Patrika News
TV न्यूज

तलाक के 1 साल बाद सुष्मिता सेन के भाई-भाभी हुए एक? रोमांटिक फोटोज से सच्चाई आई सामने

सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन के तलाक के एक साल बाद उनकी पत्नी के साथ पैचअप की खबरें आ रही हैं। राजीव की एक्स पत्नी चारू असोपा के सोशल मीडिया पोस्ट के बाद कपल के पैचअप की खबरें आना शुरू हुई हैं।

मुंबईAug 12, 2024 / 02:38 pm

Kirti Soni

Charu Asopa And Rajeev Sen

Charu Asopa And Rajeev Sen

बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन के भाई-भाभी का एक साल पहले तलाक हो गया था। राजीव सेन और उनकी एक्स पत्नी चारू असोपा के तलाक के एक साल बाद पैचअप की खबरें आ रही हैं। राजीव की एक्स पत्नी ने सोशल मीडिया पर फोटोज शेयर की हैं जिसके बाद दोनों के बारे में ऐसी खबरें आना शुरू हो गई। राजीव सेन के बर्थडे पर एक्स वाईफ चारू सेन भी उनके साथ थीं। इस दौरान की फोटोज चारू ने सोशल मीडिया पर शेयर की जिसमें वो दोनों एक दूसरे के साथ कोजी होते हुए नजर आ रहे हैं।

चारू असोपा ने शेयर की एक्स पती के साथ फोटोज

चारु असोपा ने अब सोशल मीडिया पर अपने एक्स हसबैंड को बर्थडे विश किया है। चारु ने राजीव को जन्मदिन की बधाई देते हुए उनके साथ अपनी कुछ फोटोज पोस्ट की हैं। पहली तस्वीर में ये एक्स कपल अपनी बेटी का हाथ थामे एयरपोर्ट के बाहर नजर आ रहा है। दूसरी तस्वीर में चारु और राजीव रोमांटिक पोज देते हुए दिख रहे हैं। दोनों को देखकर लग ही नहीं रहा है कि इनका तलाक हो चुका है और जिस तरह से इन दोनों ने एक-दूसरे को पकड़ा हुआ है वो देखकर सभी दंग हैं। इसके अलावा भी दोनों की साथ में कई फोटोज मौजूद हैं।
Charu Asopa And Rajeev Sen
Charu Asopa And Rajeev Sen

यह भी पढ़ें

तलाक के 15 साल बाद पहले पति के संग वापस लौटने पर दिलजीत कौर ने तोड़ी चुप्पी? बोली- वो इंटरेस्टेड है…

तलाक के बाद चारू से एक्स पति राजीव की फैमली के साथ स्पेंड किया टाइम

फैमिली डिनर में राजीव अपनी एक्स वाइफ के साथ जिस तरह से टाइम स्पेंड कर रहे हैं वो देखने के बाद लोगों को इनके रिश्ते पर शक हो रहा है। ऐसा लग रहा है जैसे इनके बीच की गलतफहमियां खत्म हो गई हैं और दूरियां नजदीकियों में बदल गई हैं। ऐसे में अब लोग कयास लगा रहे हैं कि जल्द ही ये दोनों फिर से साथ आ सकते हैं। वैसे कुछ लोग तो इनकी ये तस्वीरें देखने के बाद इन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं।
Charu Asopa And Rajeev Sen
Charu Asopa And Rajeev Sen

शादी के 4 साल बाद चारू और राजीव का हुआ था तलाक

सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन ने साल 2019 में पॉपुलर एक्ट्रेस चारु असोपा संग शादी की थी। इसके बाद दोनों के बीच कई बार अनबन हुई और अपने रिश्ते को कई मौके देने के बाद कपल ने साल 2023 में तलाक ले लिया। शादी टूटने के बाद से चारु अपनी बेटी के साथ अलग घर में शिफ्ट हो चुकी हैं और अब बेटी की खुशियों के लिए मेहनत कर रही हैं।

Hindi News/ Entertainment / TV News / तलाक के 1 साल बाद सुष्मिता सेन के भाई-भाभी हुए एक? रोमांटिक फोटोज से सच्चाई आई सामने

ट्रेंडिंग वीडियो