
urfi javed
टीवी एक्ट्रेस और सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद (Urfi Javed) अपनी अजीबोगरीब फैशन सेंस की वजह से आए दिन सुर्खियों का हिस्सा बनी रहती हैं। जहां एक तरफ कई लोग उनके अतरंगी ड्रेसिंग स्टाइल के कारण उन्हें ट्रोल करते रहते हैं। इनकी लेटेस्ट वीडियो और फोटोज मिनटों में वायरल हो जाती हैं।
आजकल के यूथ के मोबाइल फोन्स पर उर्फी की फोटोज खुली रहती हैं, जिसे लेकर अब चेतन भगत (Chetan Bhagat) ने बयान दिया है।
हाल ही में इवेंट के दौरन चेतन भगत ने शिरकत की थी। यहां उन्होंने कई मुद्दों पर बात की। उन्होंने कहा 'इंटरनेट सही चीज है, लेकिन इसने युवाओं को कमजोर कर दिया है। पूरा दिन लड़के फोन में रील्स वीडियो देखते हैं, तस्वीरें लाइक करते हैं।'
यह भी पढ़ें- अर्चना-सौंदर्या ने साजिद खान को किया एक्सपोज!
उन्होंने आगे कहा 'युवा उर्फी जावेद की फोटो लाइक कर रहे हैं। इंटरव्यू में क्या कहोगे कि मुझे उर्फी की सारी ड्रेसेस के बारे में मालूम है। उर्फी तो अपना करियर बना रही हैं, इसमें उसकी गलती नहीं है। बिस्तर में घुसकर लोग उसकी फोटोज देखते हैं, आज मैं भी देखकर आया हूं। उर्फी ने दो फोन पहने हैं।'
हाल ही में उर्पी का फोन वाला लुक खूब वायरल हुआ ता। उनके इस लुक ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं। इसमें वो फोन पहने नजर आई थीं। वहीं फोन के ऊपर उन्होंने एक ब्लेजर कैरी किया हुआ है। इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'फुल्ली चार्ज्ड'।
बिग बॉस ओटीटी में नजर आ चुकी हैं, हालांकि वो शो में कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थीं। वो शो में सबसे पहले एलिमिनेट हुई थीं। बिग बॉस ओटीटी से बाहर निकलने के बाद उर्फी जावेद ने कई आरोप लगाए थे। उन्होंने कहा था कि उन्होंने घर से ही स्लट-शेमिंग से लड़ाई लड़ी थी।
उर्फी अक्सर अपने अतरंगी लुक्स को लेकर चर्चा में रहती हैं। एक्ट्रेस अपने लेटेस्ट लुक्स की फोटोस सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। मिनटों में उनके कटे पिटे कपड़ वायरल हो जाते हैं। हालांकि कई बार इन्हें इसके लिए ट्रोल भी किया जाता है।
यह भी पढ़ें- गलवान से पहले पाकिस्तान का सपोर्ट कर चुकी हैं ऋचा चड्ढा!
Published on:
25 Nov 2022 01:53 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
