30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं एक्टर Manas Shah, नहीं दे पाए घर का किराया, गुजारा करने के लिए बेची कार

सीरियल 'हमारी बहू सिल्फ' (Hamari Bahu Silk Actor Manas Shah) फेम एक्टर मानस शाह भी आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं। गुजारा करने के लिए उन्होंने अपनी कार तक बेच डाली है।

2 min read
Google source verification
manas_shah.jpg

Manas Shah Financial Crisis

नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus In India) का प्रकोप देश में बढ़ता जा रहा है। आए दिन इससे संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। ऐसे में सरकार ने लॉकडाउन (Lockdown) की अवधि को बढ़ाकर 31 मई तक किया। इस लॉकडाउन की वजह से कई लोग आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं। इसमें बॉलीवुड से लेकर टीवी सितारों का नाम शामिल है। दो महीने से ज्यादा का वक्त हो गया है टीवी सीरियल्स की शूटिंग बंद हुए (Corona Impact On TV Industry)। ऐसे में लोगों के पास काम नहीं है और बचे हुए पैसे भी खत्म हो चुके हैं।

खबरों के मुताबिक, सीरियल 'हमारी बहू सिल्फ' (Hamari Bahu Silk Actor Manas Shah) फेम एक्टर मानस शाह भी आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं। गुजारा करने के लिए उन्होंने अपनी कार तक बेच डाली है। मानस शाह ने बताया कि 'ऐसा पहली बार हुआ है, जब मैं आर्थिक तंगी से जूझ रहा हूं। गुजारा करने के लिए मैंने अपनी कार तक बेच दी है। किराया न देने के कारण मुझे अपना घर तक छोड़ना पड़ गया है। अभी मैं अपने कजिन के साथ रह रहा हूं।'

मानस ने आगे कहा, 'मुझे मेरे माता-पिता का भी ख्याल रखना होता है। वो अहमदाबाद में रहते हैं। लॉकडाउन के चलते मेरे पास कोई काम नहीं है और पुराने काम भी पैसे अभी तक नहीं मिले हैं। मुझे नहीं पता आगे क्या होने वाला है। समझ नहीं आ रहा है कि क्या किया जाए और इन हालातों से कैसे बाहर निकला जाए।'

आपको बता दें कि लॉकडाउन की वजह से टीवी इंडस्ट्री बुरी तरह प्रभावित हुई है। कई सीरियल्स बंद चुके हैं। उसमें से एक है कार्तिक पूर्णिमा। 'कार्तिक पूर्णिमा' सीरियल (Kartik Purnima Serial Shut Down) की शुरुआत तीन फरवरी से हुई थी। लॉकडाउन होने से पहले शो के कलाकारों ने 17 मार्च तक शूटिंग की थी। कुछ एपिसोड पहले बन चुके थे, जिसके कारण लॉकडाउन के बाद भी कुछ समय तक यह शो चलता रहा। लेकिन अब लॉकडाउन के दो महीने बीत चुके हैं और कब तक शूटिंग दोबारा शुरु हो पाएगी, इसका जवाब किसी के पास नहीं है। ऐसे में शो के निर्माताओं ने इसे बंद करने का फैसला लिया है।

Story Loader