scriptCoronavirus: कोरोना के खिलाफ जंग में शामिल हुए मुकेश अंबानी, दीए की रोशनी से जगमगा उठा एंटीलिया | Coronavirus: Mukesh Ambani switched off the lights war against Corona | Patrika News

Coronavirus: कोरोना के खिलाफ जंग में शामिल हुए मुकेश अंबानी, दीए की रोशनी से जगमगा उठा एंटीलिया

locationनई दिल्लीPublished: Apr 06, 2020 07:52:38 am

Submitted by:

Pratibha Tripathi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दीया जलाने की अपील का पूरे देश ने अनुसरण किया
मुकेश अंबानी ने पत्नी नीता अंबानी के साथ मिलकर दिये जलाए

mukesh_ambani_final.jpg

,,

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर पूरे देश ने 5 अप्रैल रविवार को रात 9 बजे 9 मिनट तक दीप जला कर महामरी बन चुके कोरोना वायरस से देश की रक्षा के लिए एक जुटता दिखाते हुए खास दिवाली मनाई। देश की 130 करोड़ जनता के साथ रिलायंस इंडस्ट्रीज के मुखिया और देश के नामचीन उद्योग पति मुकेश अंबानी ने भी अपनी पत्नी नीता अंबानी के साथ दीप जला कर कोरोना को मात देने की मुहिम के लिए अपनी प्रतिबद्धता दिखाई। बता दें पीएम मोदी की अपील के बाद जहां देश के आम इंसान से लेकर खास तक सभी के घर दिओं की रोशनी से जगमगाए, उसी तरह रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रमुख अनिल और नीता अंबानी का घर ‘एंटीलिया’ भी दिये की रोशनी से जगमगा गया।

View this post on Instagram

Ambani family❤️Do follow us for more ✌️ . Follow➡️ @swxpnil_511k Follow➡️ @nitaambani9 . . . #jio #jiofiber #ambani @reliancejio launch #viratkohli @virat.kohli @anushkasharma #NitaAmbani #AkashAmbani #MumbaiIndians #IPL #misquad2020 #MIPaltan #india #NitaAmbani #MukeshAmbani #ShahrukhKhan #AnantAmbani #IshaAmbani #nitaambani #mukeshambani #jio #reliancefoundation #reliance #radhikamerchant #anantambani #shlokamehta #akashambani #akustoletheshlo #ishaambani #anandpiramal #ishawedsanand #antilia #india #rich #ambani #bollywood #rich #mukeshambani #nitaambani #ishaambani @iamsrk @beingsalmankhan @aishwaryaraibachchan_arb @nitaambani9 @deepikapadukone @aliaabhatt @priyankachopra

A post shared by NITA AMBANI (@nitaambani9) on

कोरोना के खिलाफ एक जुट होनें और ऐसे मुश्किल दौर में भी अपनी जान की बाज़ी लगा कर अवाम की हिफाज़त में लगे स्वास्थ्य कर्मियों, सुरक्षा में लगे जवान और जो हमारे लिए घरों से बाहर हैं उन सभी के लिए सम्मान के साथ एक जुटता, संकल्प, समर्पण हेतु पीएम मोदी ने रविवार की रात 9 बजे 9 मिनट के लिए दिये जलाने की अपील की थी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो