30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अस्पताल मे भर्ती surekha sikri की हालत गंभीर, मदद को आगे आए बधाई हो फेम गजराज राव

कोरोना काल में टीवी इंडस्ट्री के लिए आई बुरी खबर बालिका वधू में दादीसा का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस सुरेखा सीकरी का हालत गंभीर    

2 min read
Google source verification
Surekha Sikri admitted Mumbai hospital

Surekha Sikri admitted Mumbai hospital

नई दिल्ली। छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे तक में अपने अभिनय की छाप देने वाली अभिनेत्री सुरेखा सीकरी ब्रेन स्ट्रोक के बाद मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती हैं। उन्हें जबसे ब्रेन स्ट्रोक हुआ है तभी से वे अस्पताल में भर्ती हैं। अब खबर आ रही है कि एक्ट्रेस को महंगे इलाज के लिए मदद की ज़रूरत है। हालांकि उनके परिवारिक सदस्य ने संकोच में कुछ नहीं कहा है, पर उनकी देखभाल करने वाली नर्स ने कहा है कि उनका इलाज काफी मंहगा है, और इलाज के लिए इस समय मदद की आवश्यकता है। इस अपील के बाद अब सुरेखा सीकरी के साथ फिल्म में काम कर चुके एक्टर गजराज राव ने मदद की पेशकश की है।

सुरेखा की मदद को आगे आई “बधाई हो” की टीम

“बधाई हो” फिल्म में सुरेखा के साथ काम कर चुके गजराव ने एक इंटरव्यू में कहा कि सीकरी की सेहत को लेकर पूरी टीम को चिंता है, उन्होंने कहा कि- ‘बधाई हो की सारी टीम सुरेखा जी के टच में हैं, और हम सब से जो भी मदद हो सकेगी वो की जाएगी।‘ इस मामले में फिल्म के डायरेक्टर अमित शर्मा भी मदद को तैयार हैं, उन्होंने बताया कि सुरेखा जी के परिवार के साथ वे लगातार टच में हैं और परिवार को भरोसा दिलाया है कि सुरेखा जी की हर संभव मदद की जाएगी। साथ ही यह भी आश्वासन दिया है कि इलाज के लिए पैसों की दिक्कत नहीं होने दी जाएगी।

आपको बतादें कि इससे पहले भी साल 2018 में सुरेखा सीकरी को ब्रेन स्ट्रोक का अटैक आया था। उस दौरान भी वे गंभीर हो गईं थीं। अपनी बीमारी की वजह से वे लंबे समय से फिल्मों और टीवी शोज़ से दूर हैं। हालांकि लॉकडाउन के समय भी यह अफवाह उड़ी थी कि एक्ट्रेस आर्थिक तंगी के दैर से गुज़र रही हैं, लेकिन उन अफवाहों पर खुद सुरेखा ने आपत्ति जता कर विराम ला दिया था। उस समय उन्होंने कहा था कि उन्हें पैसे नहीं काम की जरूरत है, उन्होंने यह ज़रूर कहा था कि दवाईयों और इलाज का खर्चा काफी महंगा है, इस लिए उन्हें काम की तलाश है। वे मदद की बजाय सम्मान जनक कमाई को तरजीह देती हैं।