29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मौत से पहले ऐसे रातोंरात स्टार बनें थे Danish Zehen, ये वीडियोज देखकर..!

21 साल के दानिश जेहन (Danish Zehen) मस्तमौला इंसान थे, जिसकी झलक उनके वीडियो में साफतौर पर दिखाई देती है....

2 min read
Google source verification
Danish Zehen

Danish Zehen

एमटीवी के रियलिटी शो 'ऐस आॅफ स्पेस' के कंटेस्टेंट और मशहूर यूट्यूबर दानिश जेहन (Danish Zehen) के अचानक निधन की खबर से उनके फैंस और सोशल मीडिया पर शोक की लहर दौड़ गई है। दानिश की मौत पर अभी उनके फैंस को भी भरोसा नहीं हो रहा। बीते गुरुवार को एक कार हादसे में उनका निधन हो गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह एक शादी से लौट रहे थे, तभी उनकी कार दुर्घनाग्रस्त हो गई और इस हादसे में दानिश का निधन हो गया। वे 21 साल के थे। लेकिन यूट्यूब और सोशल मीडिया पर उनकी पॉपुलैरिटी को देखकर ऐसा नहीं लगता है कि सिर्फ 21 साल के थे। पॉपुलैरिटी के मामले में वह बड़े बड़े बॉलीवुड स्टार्स को मात दे रहे हैं।

मस्तमौला इंसान थे दानिश
21 साल के दानिश जेहन (Danish Zehen) मस्तमौला इंसान थे, जिसकी झलक उनके वीडियो में साफतौर पर दिखाई देती है। दानिश अपने हेयर स्टाइल और बिंदास अंदाज के लिए जाने जाते थे। दानिश जेहन के वीडियो हमेशा ही धमाल मचाते थे। दानिश जेहन सोशल मीडिया पर जाना पहचाना नाम था और उनकी फैन फॉलोइंग भी काफी थी। दानिश जेहन की लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि उनकी आखिरी यात्रा में फैन्स की जबरदस्त भीड़ जुटी थी।

निधन के बाद इंस्टाग्राम पर बढ़े फॉलोअर्स
दानिश जेहन की मौत की खबर से उनके दोस्तों और फैंस को काफी बड़ा झटका लगा है। उनके निधन के बाद भी इंस्टाग्राम पर उनके फॉलोअर्स की संख्या बढ़ती ही जा रही थी। अब खबर है कि उनके इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट कर दिया गया है। बता दें कि दानिश जेहन ने (Danish Zehen) एक्सिडेंट से कुछ घंटे पहले ही अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था। सोशल मीडिया पर अपने वीडियो और तस्वीरों से धमाल मचा देने वाले दानिश जेहन ने बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) का दिल भी जीत लिया था।

यहां देखिए दानिश जेहन के चर्चित 3 वीडियो, जिन्होंने उन्हें पॉपुलर बनाया...



















Story Loader