24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘सिमर’ का फर्स्ट बर्थडे कुछ इस अंदाज में मनाया उनके शोहर ने, खूबसूरत तस्वीरें आईं सामने

'सिमर' का फर्स्ट बर्थडे कुछ इस अंदाज में मनाया उनके शोहर ने, खूबसूरत तस्वीरें आईं सामने

2 min read
Google source verification
Dipika Kakar first birthday after marriage

टीवी की फेमस एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ का कल जन्मदिन था। दीपिका का ये शादी के बाद का पहला जन्मदिन था। दिपिका ने कुछ महीनों पहले ही अपने कोस्टार के एक्टर शोएब इब्राहिम के साथ शादी की। शोएब ने दीपिका के पहले जन्मदिन को खास बनाने के लिए पूरी कोशि‍श की।

Dipika Kakar first birthday after marriage

शोएब ने खूबसूरत तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, 'तो फर्स्ट बर्थडे निकाह के बाद, तुमने कहा था मुझे स्पेशल फील करवाना। अब मुझे नहीं पता कि मैं तुम्हे स्पेशल फील करा करवाऊं या नहीं। तुम मुझे खुश रखती हो, हंसाती हो, थोड़ी क्रेजी हो, लेकिन तुम्हारी प्यारी सी स्माइल मेरा दिन बना देती है।'

Dipika Kakar first birthday after marriage

शोएब ने दीपिका के लिए ये भी लिखा-'तुम जो भी करना चाहोगी मैं उसमें तुम्हें पूरा सपोर्ट करूंगा।' इसके बाद इब्राहिम ने मजाक मेें लिखा, 'क्योंकि अब कोई और ऑप्शन नहीं है।'

Dipika Kakar first birthday after marriage

बता दें कि दीपिका जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं। वो जेपी दत्ता की फिल्म 'पलटन' में नजर आएंगी।

Dipika Kakar first birthday after marriage

उनकी इस कामयाबी पर शोएब के पूरे परिवार ने मिलकर सेलिब्रेट किया।