31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Divya- Apurva Marriage: शादी के बाद 8 तस्वीरें वायरल, कपल का दिखा रोमांटिक अंदाज

Divya- Apurva Marriage: एमटीवी स्प्लिट्सविला (MTV Splitsvilla) फेम दिव्या अग्रवाल (Divya Agarwal) ने बिजनेसमैन अपूर्व पडगांवकर (Apurva Padgaonkar) के साथ 20 फरवरी को शादी (Shaadi) कर ली है। कपल की वेडिंग सेरेमनी (Wedding Couple Ceremony) बहुत ही सिंपल थी। शादी में परिवार के लोग और करीबी दोस्त ही आये थे। दिव्या और अपूर्व की शादी की कई फोटोज सोशल मीडिया पर छायी हुई हैं। कपल ने भी अपने ऑफिसियल इंस्टाग्राम पर अपनी शाड़फी की फोटोज शेयर की हैं। इन फोटोज पर फैन्स और सेलेब्स प्यारे प्यारे कमेंट कर कपल के नए शुरुआत की बधाइयां दे रहे हैं। 'बिग बॉस ओटीटी' की विनर ने पिछले साल सगाई की थी।

2 min read
Google source verification

image

Feb 21, 2024

divya apurva marriage unseen photos

एमटीवी स्प्लिट्सविला फेम दिव्या अग्रवाल ने बिजनेसमैन अपूर्व पडगांवकर ने 20 फरवरी को शादी कर ली है।

divya_apurva_marriage_unseen_photos2.jpg

दिव्या और अपूर्व ने अपनी शादी के लिए मैचिंग आउटफिट पहना था। पर्पल कलर के लहंगे में दिव्या और अपूर्व पर्पल कलर की शेरवानी में हैं।  

divya_apurva_marriage_unseen_photos4.jpg

कपल की वेडिंग सेरेमनी बहुत ही सिंपल थी। शादी में परिवार के लोग और करीबी दोस्त ही आये थे।

divya_apurva_marriage_unseen_photos7.jpg

दिव्या और अपूर्व की शादी की रस्में महाराष्ट्रियन रीति-रिवाजों से निभाई गईं।

divya_apurva_marriage_unseen_photos3.jpg

दिव्या अपने इंस्टाग्राम पर शादी की फोटोज शेयर की हैं और उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'इस पल से हमारी प्रेम कहानी जारी है... रब राखा।'

divya_apurva_marriage_unseen_photos1.jpg

कमेंट सेक्शन में प्रिंस नरूना, नायरा बनर्जी, अशनूर कौर, मनु पंजाबी और अर्चना गौतम सहित अभी लोग बधाइयां दे रहे हैं।

divya_apurva_marriage_unseen_photos5.jpg

दिव्या अग्रवाल ने विनर ने पिछले साल सगाई की थी। उसके बाद एक्ट्रेस ने पोस्ट कर बरताया था कि वह लैविश शादी करने विदेश नहीं जाएंगी बल्कि देश में सात फेरों की रस्में निभाएंगी।  

divya_apurva_marriage_unseen_photos6.jpg

कपल कई दिनों से एक दूसरे को डेट करने के बाद शादी की है। फोटोज में दोनों एक दूसरे के प्यार में डूबे हुए नजर आ रहे हैं।