TV न्यूज

Ex-Bigg Boss प्रतियोगी पूजा मिश्रा के साथ गैंगरेप, तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज!

हमेशा विवादों में रहने वाली मॉडल पूजा मिश्रा ने जयपुर के तीन लोगों पर गैंगरप का केस दर्ज करवाया...

less than 1 minute read
Jun 16, 2016
pooja mishra
जयपुर। मशहूर मॉडल और बिग बॉस-5 की प्रतियोगी रहीं पूजा मिश्रा ने तीन लोगों के खिलाफ गैंगरेप का केस दर्ज करवाया है। मामला राजस्थान की राजधानी जयपुर का है। हम आपको बता दें कि पूजा मिश्रा 10 जून को जयपुर में थीं। यहां वो अपने लाइफस्टाइल पर बेस्ट टीवी शो अभी तो पार्टी शुरू हुई है की शूटिंग और प्रमोशन के लिए आई थीं।
मोती डूंगरी थाने में दर्ज कराई गई रिपोर्ट के मुताबिक, पूजा ने तीन वीडियोग्राफर के खिलाफ गैंगरेप का केस दर्ज कराया है। रिपोर्ट के अनुसार, पूजा ने जिन तीन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है उनमें तीनों वीडियोग्राफर मोहसिन, सुहान और हरीश हैं। बताया जाता है कि पूजा ने इन तीनों वीडियोग्राफर को प्रमोशन वीडियोग्राफी के लिए हायर किया था। तीनों को आठ हजार रुपए रोजाना का पेमेंट देना तय हुआ। कैमरा यूनिट के साथ तीन दिन की शूटिंग के बाद पूजा ने 13 जून को तीनों को होटल ग्रैंड उनियारा में पार्टी दी। पूजा ने आरोप लगाया है कि डिनर के बाद तीनों आरोपियों ने उन्हें नशीला पदार्थ खिलाकर गैंग रेप किया। पूजा के मुताबिक, सुबह होश आने पर उन्हें पता चला कि उनके साथ रेप हुआ है, जिसके बाद उन्होंने मोती डूंगरी पुलिस थाने में केस दर्ज कराया। पुलिस इस मामले की पड़ताल कर रही है।

गौरतलब है कि पूजा इससे पहले भी कई बार विवादों में रही हैं। इससे पूर्व पूजा का एक वीडियो आया था, जिसमें वो होटल स्टाफ के साथ मारपीट करते नजर आई थीं। इस पर पूजा ने सफाई देते हुए होटल स्टाफ पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया था।
Published on:
16 Jun 2016 01:28 pm
Also Read
View All

अगली खबर