
Sumedh Mudgalkar
Sumedh-Mallika: फेमस टीवी सीरियल राधाकृष्ण में राधा और कृष्ण का रोल निभाते-निभाते इन दोनों एक्टर्स को अब रीयल लाइफ में प्यार हो गया है। टीवी सीरियल के लीड एक्टर्स सुमेध मुद्गलकर और मल्लिका सिंह अब सच में एक-दूजे के प्यार में खो चुके हैं। पहले जहां सुमेध मुद्गलकर और मल्लिका सिंह की डेटिंग की अफवाहें आ रहीं थीं। यहां तक कि इन दोनों ही टीवी स्टार्स ने कभी भी इस बात को स्वीकार नहीं किया कि वे किसी खास रिश्ते में हैं। अब इसे लेकर सुमेध ने खुद खुलासा करते हुए अपने रिश्ते की सच्चाई को बताया है। 'सुमेध मुद्गलकर' (Sumedh Mudgalkar) और 'मल्लिका सिंह' (Mallika Singh) काफी लंबे समय से टीवी सीरियल 'राधाकृष्ण' में लीड रोल निभा रहें हैं। इस टीवी सीरियल में कृष्ण का रोल निभा रहें हैं सुमेध मुद्गलकर और राधा के रोल में बेहद ही खूबसूरत दिखती हैं टीवी एक्ट्रेस मल्लिका सिंह। टीवी शो (RashaKrishna) भारत का सबसे पसंदीदा पौराणिक शो बन चुका है। चार सालों तक सफलतापूर्वक चलने के बाद शो हाल ही में खत्म हुआ है, लेकिन फैंस के लिए इस शो की क्रेजीनेस कभी खत्म नहीं होगी। भगवान कृष्ण के रोल को बखूबी बड़े पर्दे पर निभाने वाले सुमेध मुदगलकर की मधुर वाणी लोगों के दिलों को आज भी छू जाती है। तो वहीं राधा का मनमोहक रूप भला किसी से छुपाए छिपा है।
सुमेध मुद्रलकर और मल्लिका सिंह को फैंस का जबरदस्त प्यार मिलता रहा है। जब से दोनों ने पौराणिक शो राधाकृष्ण में काम करना शुरू किया, तब से उनकी केमिस्ट्री को लेकर कई तरह की अफवाहें उड़ने लगी थी कि इन दोनों का रिलेशनशिप एक-दूसरे के को-स्टार्स से कुछ ज्यादा है।
यह भी पढ़ें : पठान के बाद शहजादा, फ्री टिकट पर खेल गए कार्तिक आर्यन, फिल्म ने कमाए इतने करोड़
सुमेध मुद्गलकर (Sumedh Mudgalkar)ने 'राधाकृष्ण' (RadhaKrishn) की को-स्टार मल्लिका सिंह (Mallika Singh) के साथ अपने रिश्ते के बारे में खुलकर बताया है। सुमेध ने कहा कि 'मल्लिका एक अद्भुत इंसान हैं और इसलिए ऐसा लग सकता है कि वे एक रिश्ते में हैं। अगर कुछ है तो उन्हें (लोगों को) पता होना चाहिए कि हम खुलकर सामने आए हैं और इसके बारे में बात की है।'
मल्लिका सिंह और उनके काम की तारीफ करते हुए सुमेध ने यह भी कहा कि मल्लिका का भविष्य बहुत अच्छा है और उन्होंने कड़ी मेहनत की है और वह राधा के चरित्र के लिए बहुत समर्पित हैं। उनके साथ काम करना आसान काम नहीं था लेकिन मल्लिका ने सराहनीय काम किया है। बहरहाल, सुमेध की सभी बातों से तो यही लग रहा है कि वह मल्लिका सिंह से काफी प्रेरित हैं और उनके मन में कहीं ना कहीं मल्लिका के लिए सोफ्ट कॉर्नर जरूर है। राधा कृष्ण (Tv Serial RadhaKrishn) का प्रीमियर 1 अक्टूबर 2018 को स्टार भारत पर शुरू हुआ था और यह टीवी शो 21 जनवरी 2023 को ऑफ एयर हो चुका है।
यह भी पढ़ें : महाशिवरात्रि पर प्रभास-दीपिका ने किया 'प्रोजेक्ट के' की रिलीज डेट का खुलासा
Published on:
18 Feb 2023 05:54 pm

बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
