Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शाहरुख खान के बर्थडे पर ‘फौजी 2’ का ट्रेलर लॉन्‍च, एक्ट्रेस गौहर खान साइकिल चलाते हुए आईं नजर

Shahrukh Khan Birthday: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान (SRK) आज 2 नवंबर को अपना 59वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस अवसर पर मेकर्स ने आगामी शो ‘फौजी 2’ का ट्रेलर जारी किया।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Saurabh Mall

Nov 02, 2024

Fauji 2 trailer

Fauji 2 trailer

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता शाहरुख खान के जन्मदिन के अवसर पर आगामी शो ‘फौजी 2’ का ट्रेलर जारी किया गया। इस शो में गौहर खान, विक्की जैन और कई नए कलाकार नजर आएंगे।

ट्रेलर की शुरुआत में अभिनेत्री गौहर खान साइकिल चलाते हुए नजर आती है। इसके बाद ट्रेलर में बॉक्सिंग, तैराकी, हैवी जिम वर्कआउट और बाइक रेसिंग जैसे अलग-अलग खेलों में जवानों को भाग लेते हुए दिखाया गया है।

इसमें प्रत्येक जवान का कौशल दिखाया गया है। यह शो शाहरुख खान अभिनीत मूल शो ‘फौजी' का सीक्वल माना जा रहा है।

बता दें कि ‘फौजी' के जरिए ही बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता शाहरुख खान ने मनोरंजन के क्षेत्र में कदम रखा था।
गौहर खान, विक्की जैन और नए कलाकारों के नेतृत्व में यह शो आधुनिक मोड़ के साथ प्रतिष्ठित शो की विरासत को आगे ले जाने के लिए तैयार है।

मैं ऐसे शो का हिस्सा बनकर बहुत उत्साहित हूं: गौहर खान

शो के बारे में बात करते हुए गौहर खान ने कहा, "इस तरह की रचनात्मक टीम के साथ मिलकर हमारे समय के प्रतिष्ठित शो में से एक बनाने से ज्‍यादा खास कुछ नहीं हो सकता। मैं ऐसे शो का हिस्सा बनकर बहुत उत्साहित हूं जिसने कई दिलों को छुआ है। हम सभी यह देखने का इंतजार नहीं कर सकते कि हमने इस बार इसमें क्‍या नया किया है। फौजी एक भावना है, इसलिए यह हमारी जि‍म्मेदारी भी है कि हम उस शो की विरासत को बनाए रखें जो सभी के दिलों में एक खास जगह रखता है।''

दूरदर्शन के सीईओ गौरव द्विवेदी ने कहा, "'फौजी' अपने समय के सबसे सफल धारावाहिकों में से एक था, जो आज भी दर्शकों के दिलों को छूता है। जब हमें 'फौजी 2' का कॉन्सेप्ट मिला तो हम इसे लेकर रोमांचित थे क्योंकि इसके लिए हमारे पास हां ही थी। हम 'फौजी' के मूल को बरकरार रखते हुए इसके नए वर्जन के साथ एक बार फिर सभी को वह अनुभव देने के लिए उत्सुक हैं।"

निर्माता संदीप सिंह ने कहा, "'फौजी 2' उस क्लासिक को ट्रिब्यूट है जिसने हमें शाहरुख खान जैसी प्रतिभा से परिचित कराया। हम इसे नए तरीके से सामने लेकर आ रहे है। इस शो का उद्देश्य दर्शकों को उसी भावना और रोमांच के साथ जोड़ना है।''

सीरीज का निर्देशन 'सब मोह माया है’ और ‘ए वेडिंग स्टोरी’ बनाने वाले निर्देशन अभिनव पारीक ने किया है। ‘फौजी 2’ में निशांत चंद्रशेखर भी निर्देशक की भूमिका में हैं।

यह शो 18 नवंबर से हर सोमवार से गुरुवार रात 9 बजे दूरदर्शन पर प्रसारित होगा।

'फौजी 2' का निर्माण, निर्देशन संदीप सिंह ने किया है। वहीं इसका सह-निर्माण विक्की जैन और जफर मेहदी ने किया है, इसके क्रिएटिव हेड समीर हल्लीम हैं। इसका शीर्षक गीत श्रेयस पुराणिक ने लिखा है तथा इसे सोनू निगम ने अपनी आवाज दी है।

यह भी पढ़ें:59 के हुए बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान, ऐसे बने भारत के सबसे अमीर स्टार