
Geeta Kapoor
सोनी सब 'इंडिया के मस्त कलंदर' के साथ अपना वीकेंड प्रोग्राम लॉन्च करने को तैयार है। इस टैलेंट शो का लक्ष्य देशभर से चुने गए अनूठी प्रतिभाओं में से सबसे बेहतर को चुनना है। इसके लिए तीन चर्चित नामों को चुना है। अभिनेता सुमीत को होस्ट तो मीका सिंह और गीता कपूर को जज चुना गया है। इस तिकड़ी में शामिल गीता कपूर ने टेलीफोनिक इंटरव्यू में पत्रिका एंटरटेनमेंट को बताया,'मैं इस शो से जुड़कर बहुत उत्साहित हूं। मैंने इससे पहले भी कई डांस रियलिटी शो जज किए हैं जिसमें मैं गंभीरता से जुड़ी हुई थी, लेकिन इस शो में मुझे गंभीर रहने की जरूरत नहीं कि मंच पर क्या चल रहा है। यह मौज मस्ती और मनोरंजन को लेकर है। इसलिए मुझे ठहाके लगाने में वाकई बहुत मजा आएगा।'
इसलिए शो से जुड़ी:
इस प्रोडक्शन हाउस के साथ पहले भी काम कर चुकी गीता कपूर का कहना है कि सबने मुझे हमेशा ही डांस शो को जज करते हुए देखा है। उन्होंने कहा कि मैं ऑफ कैमरा भी उतनी ही मस्ती करती हूं और ऑन कैमरा भी हम मस्ती करना शुरू कर देते हैं। इसलिए इस शो के साथ मैं दर्शकों को दिल खोलकर हंसने, बेहतरीन वक्त बिताने का मौका दे रही हूं। इस शो से जुडऩे का यही सबसे बड़ा कारण है।
मैं परिस्थिति के हिसाब से फैसला करूंगी
गीता ने कहा, 'मैं पिछले 9 सालों से टीवी पर काम कर रही हूं। लेकिन ऐसा शो पहली बार कर रही हूं इसलिए किसी मापदंड को लेकर नहीं बल्कि मैं केवल परिस्थिति के हिसाब से फैसला लूंगी।' उन्होंने टीवी पर बने रहने को लेकर कहा, 'मुझे लगता है कि लोग प्यार देते रहेंगे, वे मुझे टीवी पर बुलाते रहेंगे। यदि वह ऐसा नहीं करते हैं तो फिर वापस वही डांस।'
लोगों के मनोरंजन वाले शो पसंद:
गीता ने कहा, 'मैं ऐसे किसी भी शो को पसंद करूंगी, जो कि लोगों का मनोरंजन करते हों। हम सब मनोरंजन के व्यवसाय में हैं। इसलिए चाहे डांस रियलिटी शो हो या टैलेंट शोज, लोगों का ध्यान खींचना जरूरी है। कोई भी शो जो आपका मनोरंजन करता है और आपको पूरी शाम अपने परिवार के साथ बैठने का मौका देता है तो
वह अच्छा है क्योंकि आज के समय में इस चीज की सबसे ज्यादा कमी खल रही है। यदि कोई भी शो ऐसा करता है तो मुझे लगता है कि मैं उसका हिस्सा बनना चाहूंगी। यही एक चीज है जिसके होने की सबसे ज्यादा जरूरत है।
भूपसिंह चौधरी
Published on:
26 Jul 2018 08:50 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
