TV न्यूज

Ghum hai kisikey pyaar meiin 13w october ritten Update :विराट मिलता है सई से

सीरियल गुम है किसी के प्यार में सई का एक्सीडेंट हो गया है । जिसके बाद पूरा परिवार काफी परेशान है।

less than 1 minute read
,,

नई दिल्ली । सीरियल गुम है किसी के प्यार में सई के एक्सीडेंट के बाद पूरे चौहान निवास में उदासी छाई हुई है । बड़ी मामी निनाद मामा सई की तबीयत को लेकर काफी चिंतित हैं।


पूरा चौहान निवास सई को मिलने हॉस्पिटल आता है
निनाद मामा बड़ी मामी सभी लोग सई को मिलने हॉस्पिटल आते हैं । बड़ी मामी सई को कहती है कि वह जल्दी से जल्दी ठीक हो कर घर आ जाए । घर उसके रहने से ही रौनक भरा लगता है। निनाद भी सई को बहुत प्यार से ठीक होने के लिए कहता है।


विराट मिलता है सई से
विराट सई से मिलता है और उससे बातें करता है । लेकिन सई कुछ जवाब नहीं देती । नर्स उसके लिए नारियल पानी लेकर आई होती है । विराट जिसे सही को पिलाने की कोशिश करता है।

विराट करता है सई के आवा की एक्टिंग
विराट सई के आवा की एक्टिंग करता है। ताकि सही थोड़ा मुस्कुराए और नारियल पानी पिए। विराट के ऐसा करने पर सई को अच्छा लगता है । और वह विराट को गले लगा कर रोती है। जिसके बाद वह नारियल पानी भी पीती है।

Precap — विराट देखता है कि सई उसके सामने आकर खड़ी हो जाती है। और बहुत सारी बातें करने लगती है। वह उसे कहता है कि हो गई सई जोशी की तानो की दुकान शुरू । और कहता है कि मुझे बहुत अच्छा लग रहा है तुम्हें बोलता हुआ देखकर।

Updated on:
13 Oct 2021 08:48 am
Published on:
13 Oct 2021 08:47 am
Also Read
View All

अगली खबर