1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस एक्टर ने 14 साल से नहीं खाया समोसा, टीवी पर ‘राम’ बन जीता था दिल

Gurmeet Choudhary News: फेमस टीवी एक्टर गुरमीत चौधरी ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया है। इस पोस्ट में एक्टर ने बताया कि उन्होंने पिछले 14 सालों में समोसा नहीं खाया है।

less than 1 minute read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Chaube

May 23, 2024

Gurmeet Choudhary News

Gurmeet Choudhary News: एक्टर गुरमीत चौधरी ने टीवी सीरियल 'रामायण' में भगवान 'राम' का किरदार निभाकर लोगों के दिल में जगह बनाई थी। गुरमीत टीवी इंडस्ट्री में काफी फेमस हैं। हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की, जिसमें एक्टर ने बताया की बीते 14 सालों में उन्होंने समोसा नहीं खाया है। इसके साथ एक्टर ने इसके पीछे की वजह भी बताई।

गुरमीत चौधरी का इंस्टाग्राम पोस्ट

बुधवार को, गुरमीत ने इंस्टाग्राम पर शर्टलेस तस्वीरें पोस्ट की हैं। इस पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा, ''मुझे 14 साल हो गए हैं जब मैंने आखिरी बार समोसा खाया था, भले ही मुझे यह बहुत पसंद है! मेरे शरीर को बनाए रखने के लिए इसी प्रकार का समर्पण आवश्यक है। लगभग हर दिन काम करता हूं, फिर भी मैं अपने वर्कआउट और डाइट को कभी नहीं भूलता।”

यह भी पढ़ें: वेब सीरीज हीरामंडी की 'मल्लिकाजान' ने की पीएम ऋषि सुनक से मुलाकात, जानिए क्या है वजह

फिटनेस के लिए सीरियस हैं गुरमीत

गुरमीत फिटनेस के लिए काफी सीरियस हैं, जिसका पता उनके सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई तस्वीरों और वीडियो से चलता है। एक इंटरव्यू में गुरमीत ने कहा था, “मेरे विचार में, यह 80% डाइट और 20% एक्सरसाइज है जो आपके शरीर को फिट बनाती है। वर्कआउट निश्चित रूप से एक प्रेरणा है और आपको चुस्त-दुरुस्त रखता है लेकिन खाना ही मुख्य कारक है। दरअसल, आप जो खाते हैं उसके हिसाब से आपकी सोचने की प्रक्रिया भी बदल जाती है, इतना असर होता है खाने का।"