11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

गर्लफ्रेंड से ब्रेकअप के बाद इस एक्टर की हो गई थी पागलों सी हालत, बाद में इस तरह हुआ दोनों का मिलन

दोनों की मुलाकात 'DID' फेम धर्मेश ने कराई थी।

2 min read
Google source verification
kunwar amar

kunwar amar

टीवी के फेमस एक्टर कुंवर अमर का आज जन्मदिन है। उनका जन्म 16 मार्च, 1985 (Kunwar Amar birthday) को हुआ था। सही मायने में कुंंबर को पहचान मिली 'डांस इंडिया डांस' शो से। इस शो में उन्हें काफी पसंद किया गया। कुंवर अमर का पूरा नाम कुंवर अमरजीत सिंह है। बता दें कि कई सालों से वह एक्ट्रेस चार्ली चौहान (Charlie Chauhan) को डेट कर रहे हैं। एक वक्त कुंवर की लाइफ में ऐसा भी आया था जब उनके और चार्ली के रिश्ते खराब हो गए थे। आइए कंवर के जन्मदिन पर जानते हैं उनकी लाइव से जुड़ी कई और खास बातें...

कुंवर और चार्ली की मुलाकात 'DID' फेम धर्मेश ने कराई थी। कुंवर ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने जब पहली बार चार्ली को देखा था तब वह उन्हें काफी अट्रैक्टिव लगी थीं। धीरे-धीरे कुंवर को चार्ली से प्यार हो गया। वहीं जब चार्ली ने पहली बार कुंवर से मिली तो वह उन्हें लगा कि उनमे बहुत एटीट्यूड है, लेकिन उनसे मिलने के बाद पता चला कि वह बेहद ही मैच्योर हैं व उनमे बिलकुल भी एटीट्यूड नहीं है। लेकिन किसी बात को लेकर दोनों के बीच अनबन हो गई और देनों ने एक दूसरे से बात करना बंद कर दिया।

इसके बाद दोनों ने साल 2015 में अलग होने का फैसला ले लिया था। अलग होने पीछे की वजह दोनों का बिजी शेड्यूल और एक-दूसरे को टाइम न दे पाना था। लेकिन अमर ज्यादा समय चार्ली से दूर नहीं रह पाए उनकी हालत बहुत खराब हो गई और वह परेशान रहने लगे थे। उसके बाद जून 2016 में दोनों वापस एक हो गए और अब भी दोनों साथ है।