बिग बॉस (Bigg Boss) के घर से बाहर हुईं हिमांशी खुराना हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) के जाने के बाद असीम रियाज़ हुए काफी उदास हिमांशी ने सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) पर लगाए आरोप
नई दिल्ली। बिग बॉस (Bigg Boss) से पंजाब की मशूहर एक्ट्रेस हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) का सफ़र खत्म हो गया है। बिग बॉस के घर में दो महीने से ज्यादा का समय बीताने के बाद कम वोटों के चलते हिमांशी खुराना घर से बाहर हो गईंं। शो से बाहर होने का दुख साफ हिमांशी के चेहरे पर साफ दिखाई दे रहा हैं। हिमांशी को जब घर से बाहर आने को कहा तो असीम रियाज़ (Asim Riaz)के गले लगकर खूब रोईं।
हिमांशी खुराना का बिग बॉस के घर से बाहर होने का दुख सबसे ज्यादा असीम रियाज (Asim Riaz), शेफाली जरीवाला (Shefali Zariwala), हिंदुस्तानी भाऊ (Hindustani Bahu) को हुआ। हिमांशी के घर से जाने के बाद भाऊ शहनाज से हिमांशी के लिए लड़ते हुए दिखाई दिए। वहीं आपको बता दें कि घर से बाहर होने के बाद हिमांशी ने सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) पर कई गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने खुद को घर से बाहर होने की वजह भी सिद्धार्थ शुक्ला को बताया।