
एकता कपूर का मशहूर टीवी शो 'कसौटी जिंदगी की-2' इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं। इस शो में प्रेरणा का रोल एरिका फर्नांडिस, कोमोलिका का रोल हिना खान और अनुराग की बहन का रोल पूजा बनर्जी कर रही हैं। ये तीनों एक्ट्रेसेस एक साथ टाइम बिताती नजर आईं।

हिना खान, एरिका फर्नांडिस और पूजा बनर्जी ने स्विमिंग पूल टाइम की एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है।

इस फोटो में तीनों बिकिनी और स्विमसूट पहने स्टनिंग लुक में नजर आ रही हैं।

हिना खान ने एरिका और पूजा के साथ सुपर हॉट लुक वाली फोटो शेयर की है।

कोमोलिका मई में 'कसौटी जिंदगी की-2' सीरियल छोड़ने वाली है।