सलोनी ने प्रेस कांफ्रेंस कर अपना पक्ष रखा। उसने बताया कि वह और राहुल राज सिंह एक दूसरे को पांच साल से जानते हैं।
मुंबई। टीवी एक्ट्रेस प्रत्यूषा बनर्जी को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोपी राहुल राज सिंह की एक्स गर्लफ्रेंड सलोनी शर्मा ने नया खुलासा किया है। सलोनी शर्मा ने बताया कि उसने प्रत्यूषा के साथ मारपीट की थी। सलोनी ने प्रेस कांफ्रेंस
कर अपना पक्ष रखा। सलोनी ने बताया कि वह और राहुल राज सिंह एक दूसरे को पांच साल से जानते हैं।
बकौल सलोनी हमारी लव स्टोरी तीन साल चली,इसके बाद हम अलग हो गए। मैं प्रत्यूषा और राहुल के बीच नहीं आई बल्कि प्रत्यूषा मेरे और राहुल के बीच आई थी। मुझे कुछ दोस्तों ने प्रत्यूषा और राहुल के अफेयर के बारे में बताया था। हालांकि राहुल ने हमेशा मुझे यही बताया कि प्रत्यूषा सिर्फ उसकी दोस्त है। उसकी और राहुल की मुलाकात साल 2011 में हुई थी। दोनों ने मिलकर दो इवेंट कंपनी शुरू की थी। सलोनी ने इसमें अपने 30 लाख रुपए लगाने का दावा किया। सलोनी ने बताया कि मुंबई में खुद का घर होने की वजह से मुझे लोन आसानी से मिल गया। मेरी गैर मौजूदगी मे राहुल और प्रत्यूषा मिलते थे। दोनों का अफेयर शुरू हुआ और कंपनी घाटे में चली गई।
जुलाई 2011 में मैं राहुल से मिलने उनके फ्लैट पर गई। वहां मैंने प्रत्यूषा के माता-पिता को देखा। प्रत्यूषा ने मुझे बताया कि वह और राहुल शादी कर रहे हैं। इसलिए मुझे राहुल और उनकी कंपनी से निकल जाना चाहिए। उसी दिन मेरा राहुल से ब्रेकअप हो गया। 11 फरवरी 2016 को जब मैं अपने पैसे मांगने उनके फ्लैट पर गई तो दोनों ने मेरे साथ मारपीट की। मुझे घर से बाहर फेंक दिया। बचाव में मैंने भी प्रत्यूषा पर हाथ उठाया। इसके बाद सलोनी ने प्रत्यूषा और राहुल के खिलाफ केस दर्ज कराया लेकिन बाद में सलोनी ने मारपीट और धोखाधड़ी के आरोप वापस ले लिए।
सलोनी के मुताबिक राहुल और प्रत्यूषा ने उसे ऐसा करने को कहा था। सलोनी ने बताया कि उसे राहुल की शादी के बारे में तीन साल बाद पता चला था। पुलिस प्रत्यूषा की कथित आत्महत्या के मामले की जांच कर रही है इसलिए वह उस दिन की घटना से पूरी तरह वाकिफ है। सलोनी ने बताया कि वह इसलिए चुप थी क्योंकि सबसे पहले वह पुलिस में अपना बयान दर्ज करवाना चाहती थी और किसी की मौत पर बयान देकर पब्ििलसटी नहीं बटोरना चाहती थी। प्रत्यूषा बनर्जी ने एक अप्रेल को अपने गोरेगांव स्थित फ्लैट में कथित रूप से आत्महत्या कर ली थी। प्रत्यूषा का शव पंखे से लटका हुआ मिला था। प्रत्यूषा बनर्जी बालिका वधु सीरियल से मशहूर हुई थी।