
lakshmi
यूं तो भारत में सिंगर्स की कमी नहीं है। छोटे से बड़े तक सभी धुरंधर अपने आपको मौका मिलते ही सिंगिंग की दुनिया में आजमाते हैं कोई सफल रहता है तो कोई देर से ही सफलता हासिल कर पाता है। ऐसे ही सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन का पॉपुलर सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल है यह शो अपने साथ ऐसे ही धुरंधर गायको को हर साल पेश करता है जो वाकई में गायक होते हैं। यह एक ऐसा रियलिटी शो है जहां पर हर सिंगर अपने टेलेंट को दुनिया के सामने उजागर करता है। इसी तरह इस शो में एक कंटेस्टेंट ने ऊह...ला..ला गीत दो आवाज में गाकर धमाल ही मचा दिया।
7 जुलाई से शुरू होगा शो-
'इंडियन आइडल 10' टीवी पर 7 जुलाई से शुरू होने जा रहा है। इसके टीवी पर प्रोमो भी आने शुरु हो गए हैं। बता दें कि इस शो के जज अनु मलिक, नेहा कक्कड़ और विशाल ददलानी हैं। ये उन हीरो की तलाश करेंगे जो कहीं गुम हैं।
त्रिवेंद्रम की लक्ष्मी जयन के वीडियो ने मचाया तहलका-
हाल ही में टेलीविजन पर आए 'इंडियन आइडल 10' के प्रोमो में केरल के त्रिवेंद्रम की लक्ष्मी जयन के वीडियो ने तो धमाल ही मचा दिया है। बता दें कि लक्ष्मी ने इंडियन आइडल के प्रोमो में बॉलीवुड अभिनेत्री विद्या बालन और इमरान हाशमी की फिल्म 'डर्टी पिक्चर' के गाने 'ऊह ला ला तू है मेरी फैंटसी' गाया था। उनके इस गाने की दिलचस्प बात ये है कि वो मेल और फीमेल दोनों की आवाज में बहुत ही बेहतरीन तरीके से गा रही थीं। उनकी इस बेमिसाल गायकी को देखकर मानो जज उनके फैन हो गए हो। उनकी जजो ने खूब काफी तारीफ भी की। साथ ही गायिकी के दौरान शो के जज अनु मलिक सीटी बजाने लगते हैं। बहरहाल, त्रिवेंद्रम की लक्ष्मी का ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है।
ऐसा गाना किसी ने भी नहीं गाया-
'इंडियन आइडल' के अभी तक नौ सीजन हो चुके हैं और दसवें सीजन के एपिसोड्स की धमाकेदार शुरुआत जजों ने कंटेस्टेंट्स के साथ केक काटकर की थी। म्यूजिक डायरेक्टर विशाल ददलानी का कड़क नेचर और अनु मलिक का मजाक शो में खूब रंग लाएगा जो देखने काफी दिलचस्प होगा। वहीं इस शो की कभी कंटेस्टेंट रह चुकी नेहा कक्कड़ हालांकि वह आज एक अपनी सुपरहिट आवाज से फेमस हैं। वह भी इस शो में चार चांद लगाएंगी। तो ऐसे में कंटेस्टेंट को वहां पर बहुत कुछ सीखने को भी मिलेगा।
Published on:
06 Jul 2018 03:16 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
