
Indian Idol Winner 2023
Indian Idol 1st & 2nd Runner Up: सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल 13 के विनर का ऐलान रविवार रात 11 बजकर 21 मिनट पर किया गया। खिताब अपने नाम करके ऋषि सिंह ने शो की ट्रॉफी जीतने के साथ ही लोगों का दिल भी जीत लिया है। ट्रॉफी जीतने के बाद सोशल मीडिया पर जमकर फैंस उन पर प्यार बरसा रहे हैं। इतना ही नहीं विनर के अलावा शो के रनरअप रहे कंटेस्टेंट्स को भी लोगों का खूब प्यार मिल रहा है। अयोध्या के ऋषि सिंह इंडियन आउडल 13 के विनर बन चुके हैं। सोनी टीवी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर ऋषि की ट्रॉफी के साथ एक तस्वीर शेयर करके कैप्शन में लिखा है, 'सब पे चलाके अपना जादू, रॉकिंग ऋषि ने जीता सिर्फ हमारा नहीं बल्कि इंडियन आइडल की ये ट्रॉफी भी। इंडियन आइडल सीजन 13 के एक योग्य प्रतियोगी। मुबारक हो ऋषि।' ये तो हो गई विनर की बात अब आपको बताते हैं शो के बाकी रनर अप के बारे में कि किस कंटेस्टेंट ने क्या जीता है।
इंडियन आइडल शो 13 के विनर ऋषि सिंह
सबसे पहले बात करते हैं इंडियन आइडल शो 13 के विनर ऋषि सिंह (Rishi Singh) की। विनर की ट्रॉफी के साथ साथ ऋषि ने 25 लाख रुपये की पुरस्कार राशि भी जीती है। इसके अलावा ऋषि को मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड की तरफ से एक नई ब्रेजा कार भी गिफ्ट के तौर पर मिली है।
यह भी पढ़ें: अजय देवगन की ‘भोला’ को वीकेंड का मिला फायदा, चौथे दिन हुई शानदार कमाई
शो की रनरअप रहीं देबोस्मिता
कोलकाता की देबोस्मिता रॉय (Debosmita Roy) भले ही ऋषि सिंह को हरा नहीं पाईं। पहले रनरअप का खिताब उन्होंने अपने नाम किया है। पहले रनरअप के रूप में उन्हें 5 लाख रुपए मिले हैं। वहीं, तीसरा स्थान चिराग कोतवाल (Chirag Kotwal) ने अपने नाम किया है।
इंडियन आउडल 13 का फिनाले जबरदस्त रहा। जिसके वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। वहीं, इंटरनेट यूजर्स अपने फेवरेट विजेता के ना जीत पाने पर अपना रिएक्शन देते हुए भी नजर आ रहे हैं। दर्शक ट्विटर अकाउंट पर विजेता और रनरअप रहे कंटेस्टेंट्स के लिए लगातार मजेदार कमेंट्स कर रहें हैं।
यह भी पढ़ें: चौथे दिन बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा रही नानी की फिल्म ‘दसरा’ का शानदार कलेक्शन
Updated on:
03 Apr 2023 12:51 pm
Published on:
03 Apr 2023 11:53 am
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
