
Bigg Boss 17 Controvercy: बिग बॉस 17 में मुनव्वर फारुकी ने ट्रॉफी अपने नाम की है। जबकि ऐसे भी कंटेस्टेंट्स रहे हैं जो फिनाले तक नहीं पहुंचे लेकिन पॉपुलर हो गए। ऐसा ही एक नाम है ईशा मालवीया का। ‘उड़ारिया’ एक्ट्रेस ईशा मालवीया (Isha Malviya) ने बिग बॉस 17 में शानदार गेम खेला। उन्हें कई बार ट्रोलिंग का भी सामने करना पड़ा। उन्होंने तो यहां तक खुलासा किया कि सलमान खान और करण जौहर ने उन्हें फटकार भी लगाई थी।
बिग बॉस को लेकर ईशा मालवीय ने क्या खुलासा किया?
बिग बॉस 17 खत्म होने के बाद ईशा मालवीय ने घर से जुड़ी चौंकाने वाली बाते बताई हैं। एक्ट्रेस ने बताया कि बिग बॉस के घर में हर तरफ कैमरे होते थे और कंटेस्टेंट्स भी हर टाइम माइक पहनकर रहते थे। बात यहां तक भी ठीक थी लेकिन कंटेस्टेंट्स को बाथरूम में भी प्राइवेसी नहीं दी गई थी।
कब और कहां किया खुलासा?
हर्ष लिंबाचिया और भारती सिंह के पॉडकास्ट में ईशा मालवीय ने बताया कि बिग बॉस 17 के घर में बाथरूमों में भी माइक्रोफोन लगाए गए थे ताकि अगर कंटेस्टेंट्स बाथरूम इस्तेमाल करते वक्त कुछ कहे तो वो रिकॉर्ड हो जाए। ईशा ने यह भी बताया कि कंटेस्टेंट्स बाथरूम में माइक नहीं पहनते थे लेकिन ऐसे में अगर वो कुछ कहते थे तो वो भी रिकॉर्ड हो जाता था।
खूब रोई थी ईशा
एक्ट्रेस ईशा ने बताया कि जब उन्हें पहली बार उन्हें फटकार पड़ी थी तब उन्हें बहुत बुरा लगा था और वो खूब रोई थीं। यहां तक कि बिग बॉस छोड़ने का मन भी बना लिया था। इसके बाद ईशा ने कहा ईशा ने कहा कि वो बाथरूम में जाकर रोईं जिससे कैमरा कैप्चर न कर सके।
Updated on:
01 Feb 2024 09:32 am
Published on:
31 Jan 2024 09:49 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
