20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ को मिले नए तारक मेहता, ये एक्टर निभाएगा जेठालाल के जिगरी यार का किरदार!

इन दिनों ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो बदलावों के चलते सुर्खियों में बना हुआ है। शो में किरदारों के आने और जाने से उथल पुथल मची हुई है। हाल ही में शो के मुख्य किरदारों में से एक तारक मेहता ने भी शो को अलविदा कह दिया था, जिसने सबको निराश किया था, लेकिन अब जो खबर आ रही है वो आपको खुश कर सकती है। खबर है कि शो को नए तारक मेहता मिल गए हैं और दर्शकों को उनसे जल्द रूबरू कराया जाएगा।

2 min read
Google source verification

image

Shweta Bajpai

Aug 23, 2022

jaineeraj rajpurohit can be replaced shailesh lodha

jaineeraj rajpurohit can be replaced shailesh lodha

एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक असित मोदी को शैलेश लोढ़ा की जगह नए तारक मेहता मिल चुके हैं। सूत्रों के मुताबिक तारक मेहता का उल्टा चश्मा के निर्माता एक्टर जैनी राज राजपुरोहित को तारक मेहता की भूमिका में लेने का मन बना रहे हैं। हालांकि अभी मेकर्स की ओर से कोई औपचारिक बयान जारी नहीं किया गया है। बता दें कि जैनीराज राजपुरोहित बालिका वधू सीरियल में नजर आ चुके हैं। अभिनेता ‘ओह माय गॉड’, ‘आउटसोर्स’ और ‘सलाम वेनकी’ जैसी फिल्मों में भी काम करते दिखाई दे चुके हैं।

शैलेश लोढ़ा के शो छोड़ने पर असित मोदी ने कहा था सभी एक्टर्स के लिए एक कॉन्ट्रैक्ट बना हुआ था जिसमें साफ़ था कि शो में काम करने के दौरान कोई भी एक्टर किसी दूसरे सीरियल या प्रोजेक्ट का हिस्सा नहीं बन सकता। फिर चाहे महीने में वो 17 दिन फ्री रहे। ऐसे में शैलेश शेमारू के साथ के पोएट्री वाला शो करना चाहते थे। उन्होंने प्रोड्यूसर से रिक्वेस्ट की कि वो महीने के सिर्फ 15 दिन तारक मेहता की शूटिंग करते हैं बाकी के दिनों में उन्हें दूसरे शो में काम करने की इजाजत दी जाये। असित मोदी ने क्लियर किया कि वो एक एक्टर के लिए अपना कॉन्ट्रैक्ट नहीं तोड़ सकते। अगर वो ऐसा करेंगे तो बाकी एक्टर्स भी यही डिमांड कर सकते हैं। इसके बाद शैलेश ने शूटिंग नहीं की।

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ 2008 में शुरू हुआ जो आज तक लोगों को फेवरेट बना हुआ है। ये सीरियल 2010 में बालिका वधू को पीछे छोड़कर इंडियन टेलीविजन का सबसे ज्यादा देखे जाने वाला शो बना था।