28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बबीता जी और टप्पू के बीच डेटिंग की खबर सामने आते ही, सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़, जेठालाल से लिए जा रहे हैं मजे

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में टप्पू का किरदार निभाने वाले राज अनातकट (Raj Anadkat) और 'बबीता जी' (Babita ji) यानी मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) के बीच डेट की खबर सामने आते ही, सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई है। यूजर्स जमकर जेठालाल के मजे ले रहे हैं और उनका मजाक उड़ा रहे हैं।  

less than 1 minute read
Google source verification
jethalal_mems.jpg

Jethalal Memes

नई दिल्ली। TMKOC: 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में टप्पू का किरदार निभानेवाले राज अनातकट (Raj Anadkat) और 'बबीता जी' (Babita ji) यानी मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। राज अनातकट मुनमुन दत्ता से 9 साल छोटे भी हैं। इस खबर के सामने आते ही ट्रेंड करने लगी है। सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई है। ।जर्स जमकर जेठालाल के मजे ले रहे हैं और उनका मजाक उड़ा रहे हैं। आप भी देखिए ये कुछ फनी मीम्स।

श्रद्धा नाम की ट्वीटर यूजर का कहना है कि.. हो सकता है उन्हें हमसे कोई रिश्ता ही नहीं रखना है।

अभिषेक नायक ने जेटा लाल से मजे लेते हुए एक वीडियो शेयर किया है। आप खुद देखिए वीडियो।

अंश नाम के यूजर ने फोटो शेयर कि हैं और लिखा...टप्पू और बबीता जी के अफेयर की खबर सुनने के बाद जेठालाल के फेस एक्सप्रेशन।

ये बात तो मनानी पड़ेगी इस खबर से जेठालाल को भी 440 वोल्ट का झटका जरूर लगा होगा। क्योंकि शो में उनकी और बबीताजी के केमेस्ट्री को फैंस को खूब पसंद करते हैं। वहीं, राज और मुनमुन दोनों अपने रिश्ते को लेकर चुप्प हैं। लेकिन सेट पर दोनों साथ में काफी वक्त बिताते नजर जरूर आते हैं।