
नई दिल्ली। बॉलीवुड के बादशाह खान यानी शाहरुख और काजोल की सुपर हिट फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' तो हर किसी की ज़ुबान पर है, इस सुपरहिट फिल्म में शाहरुख और काजोल के बेटे कृष का भी परफेक्ट रोल था, कृष ने फ़िल्म में अपने अभिनय से सब का दिल जीत लिए था। कृष का किरदार निभाने वाले बाल कलाकार के बारे में शायद आप नहीं जानते होंगे? लेकिन तस्वीरों को देखने के बाद आप भी हो जाएंगे हैरान।
View this post on Instagram#16yearsofk3g ❤ @karanjohar @jibraan.khan
A post shared by Jibraan Khan||FC (@jibraan.khanfc) on
जिबरान खान का 'महाभारत' के अर्जुन से करीबी नाता-
'कभी खुशी कभी गम' के कृष का रीयल नेम जिबरान खान है, जिबरान फेमस ऐक्टर अर्जुन फिरोज खान के सुपुत्र हैं। जो आज के समय में बी.आर. चोपड़ा के 'महाभारत' सीरियल में धनुर्धर अर्जुन के नाम से पहचाने जाते हैं। फिरोज खान, ने अपने अभिनय से लोगों के दिलों में अपनी अलग पहचान बनाई है।
'अर्जुन' का बेटा हुआ ऐंडसम
इसी तरह से उनके बेटे नें विरासत में मिली अभिनय की कला को बाखूबी निभाया है। बचपन में कृष को रोल करने वाले जिबरान (कृष) अब बड़े हो गए है।जिबरान सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टीव रहते है।
बॉडी देख हो जाएंगे हैरान
जिबरान खान की बॉडी और फिटनस ऐसी है कि हर कोई देखता ही रह जाता है।
View this post on Instagram#mondayvibes @jibraan.khan |27| • (Shweta liked)
A post shared by Jibraan Khan||FC (@jibraan.khanfc) on
अब क्या कर रहे हैं जिबरान खान?
जिबरान खान ने भले ही बाद में ऐक्टिंग की दुनिया से दूर हो गए, लेकिन अब वह डायरेक्शन की तैयारी कर रहे हैं। जिबरान करण जौहर की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में चीफ असिस्टेंट डायरेक्टर बने हैं।
गजब के डांसर जिबरान, श्यामक डावर से ली ट्रेनिंग
अर्जुन फिरोज खान के इस बेटे को डांस का भी शौक है। जिबरान ने श्यामक डावर इंस्टिट्यूट ऑफ प्रफेशनल आर्ट्स से डांस की ट्रेनिंग भी ली है।
मार्शल आर्ट्स से लेकर घुड़सवारी में '1 नंबर'
जिबरान मार्शल आर्ट्स से लेकर घुड़सवारी में भी पारंगत हैं। यानी एक ऐक्टर बनने के लिए जो क्वॉलिटी, ग्रूमिंग और ट्रेनिंग चाहिए, वह सब इस स्टार किड के पास है।
Updated on:
29 Apr 2020 10:54 am
Published on:
29 Apr 2020 10:47 am
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
