जिबरान खान का ‘महाभारत’ के अर्जुन से करीबी नाता-
‘कभी खुशी कभी गम’ के कृष का रीयल नेम जिबरान खान है, जिबरान फेमस ऐक्टर अर्जुन फिरोज खान के सुपुत्र हैं। जो आज के समय में बी.आर. चोपड़ा के ‘महाभारत’ सीरियल में धनुर्धर अर्जुन के नाम से पहचाने जाते हैं। फिरोज खान, ने अपने अभिनय से लोगों के दिलों में अपनी अलग पहचान बनाई है।
‘अर्जुन’ का बेटा हुआ ऐंडसम
इसी तरह से उनके बेटे नें विरासत में मिली अभिनय की कला को बाखूबी निभाया है। बचपन में कृष को रोल करने वाले जिबरान (कृष) अब बड़े हो गए है।जिबरान सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टीव रहते है।
बॉडी देख हो जाएंगे हैरान
जिबरान खान की बॉडी और फिटनस ऐसी है कि हर कोई देखता ही रह जाता है।
अब क्या कर रहे हैं जिबरान खान?
जिबरान खान ने भले ही बाद में ऐक्टिंग की दुनिया से दूर हो गए, लेकिन अब वह डायरेक्शन की तैयारी कर रहे हैं। जिबरान करण जौहर की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में चीफ असिस्टेंट डायरेक्टर बने हैं।
गजब के डांसर जिबरान, श्यामक डावर से ली ट्रेनिंग
अर्जुन फिरोज खान के इस बेटे को डांस का भी शौक है। जिबरान ने श्यामक डावर इंस्टिट्यूट ऑफ प्रफेशनल आर्ट्स से डांस की ट्रेनिंग भी ली है।
मार्शल आर्ट्स से लेकर घुड़सवारी में ‘1 नंबर’
जिबरान मार्शल आर्ट्स से लेकर घुड़सवारी में भी पारंगत हैं। यानी एक ऐक्टर बनने के लिए जो क्वॉलिटी, ग्रूमिंग और ट्रेनिंग चाहिए, वह सब इस स्टार किड के पास है।