30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Juhi Parmar ने पति से तलाक के बाद ओपन लेटर लिखकर लगाई थी लताड़, एक्ट्रेस पर रिश्ते को ना चला पाने का लगाया था आरोप

जूही परमार ने सेट पर मनाया अपना जन्मदिन पति से अलग होने के बाद जूही ने की थी सीरियल में वापसी तलाक के बाद जूही ने पति को लिखा था ओपन लेटर

2 min read
Google source verification

image

Neha Gupta

Dec 14, 2020

Juhi Parmar

Juhi Parmar

नई दिल्ली | टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस जूही परमार (Juhi Parmar) पिछले कई सालों से दर्शकों को इंटरटेन कर रही हैं। जूही आज यानी 14 दिसंबर को अपना जन्मदिन मना रही हैं। इस मौके पर जूही ने बताया कि उन्हें अपने जन्मदिन पर शूटिंग सेट पर रहना पसंद हैं। वो आधे दिन शूटिंग सेट पर रहती हैं और बाकी समय अपनी फैमिली और दोस्तों को देती हैं। जूही अपने माता-पिता और 7 साल की बेटी के साथ रहती हैं। जूही ने अपने पति सचिन श्रॉर्फ से साल 2018 में तलाक ले लिया था। हालांकि तलाक के बाद सचिन ने जूही को शादी टूटने का जिम्मेदार बताया था। जिसके बाद जूही ने ओपन लैटर लिखकर पूरी आपबीती सुनाई थी।

सचिन ने कहा था कि जूही ने कभी भी उनसे प्यार किया ही नहीं। दोनों का रिश्ता सिर्फ एक तरफा प्यार पर चल रहा था और इसके बाद दोनों अलग हो गए। सचिन ने अपना दर्द बताते हुए ये बातें मीडिया के सामने रखी थीं। हालांकि जूही ने एक ओपन लेटर लिखकर सचिन को आड़े हाथों भी लिया था। साथ ही जूही ने ये भी बताया था कि ऐसा नहीं है कि उन्होंने अपने पति से कभी प्यार नहीं किया। जूही ने कहा था कि अगर मैं प्यार नहीं करती तो नौ साल तक हम साथ नहीं रह पाते। लेकिन मैं ये देखकर हैरान हूं कि पब्लिक में इस तरह की बातें सचिन ने कही। सारा इल्जाम मेरे ऊपर लाकर डाल दिया जबकि हमने दोनों की रजामंदी से तलाक लिया है। हम दोनों ने इस बात की गरिमा बनाए रखने की बात कही थी कि हमारे बीच की पर्सनल बातों को सिर्फ हमारे तक ही रखेंगे।

जूही ने आगे लिखा- बड़ी आसानी से सारा इल्जाम मुझपर लाकर डाल दिया गया। जिसके कारण मेरी छवि खराब हो रही है। मेरे पेरेंट्स, फैमिली और मेरी बेटी को इसका सामना करना पड़ रहा है। जिस इंसान ने प्यार किया क्या वो ये नहीं सोचेगा कि ऐसा करने से उसकी बेटी का भविष्य खतरे में हो सकता है। कल को जब वो ये सब बातें पढ़ेगी कि उसे दुनिया में नहीं लाना चाहिए था तो कैसा लगेगा? हमारे प्यार का सबूत हमारी बेटी समायरा है। अगर ऐसा नहीं होता तो वो भी नहीं होती। जब हमारा डिवोर्स नहीं हुआ था तब तुम दो सालो में कितनी बार अपनी बेटी से मिलने आए? मैंने तुम्हे कभी उसे ले जाने से नहीं रोका था लेकिन तुम नहीं आए उसे देखने। सारी जिम्मेदारी मैंने उठाई है। आगे भी मैं उठाने के लिए तैयार हूं।