31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फिर जागी उम्मीद की किरण! कॅामेडियन कपिल की तबीयत में आया सुधार..कर सकते हैं टीवी पर वापसी

जल्द ही कपिल टीवी पर अपने कॉमेडियन अंदाज से सबको हंसाते हुए नजर आने वाले हैं।

2 min read
Google source verification

image

Riya Jain

May 28, 2018

kapil sharma

kapil sharma

एक बार फिर देश के फेमस कॅामेडियन कपिल शर्मा वापस लौट रहे हैं। जल्द ही कपिल टीवी पर अपने कॉमेडियन अंदाज से सबको हंसाते हुए नजर आने वाले हैं। बताया जा रहा है कि अब वह डिप्रेशन से निकल चुके हैं। पिछले महीने कपिल ने फैमिली टाइम विद कपिल शर्मा से टीवी पर वापसी की थी लेकिन शो टीवी पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाया। इसके बाद ट्विटर पर कपिल ने अपने एक्स कंपनी के मैनेजर और एक वेबपोर्टल के एडिटर के साथ गाली-गलौच की थी जिसकी वजह से कपिल के फैंस भी काफी हैरान रह गए थे। ऐसा बताया जा रहा था कि कपिल फिर डिप्रेशन में चले गए थे। लेकिन हाल में मिली खबरों के अनुसार कपिल की तबीयत में काफी सुधार आया है।

हाल में सोनी टीवी के बिजनेस हेड दानिश से कपिल शर्मा को लेकर बातचीत की गई। हेड दानिश ने कपिल के शो 'फैमिली टाइम विद कपिल शर्मा' पर कुछ नहीं कहा लेकिन भविष्य में कपिल के साथ दोबारा चैनल के काम करने की बात स्वीकार की है। दानिश ने कहा, 'कपिल जब भी स्वस्थ होंगे, हम उनके साथ फिर से काम करेंगे। '

इन शादीशुदा बॉलीवुड स्टार्स ने छोटी उम्र की लड़कियों से बनाए संबंध, बेवफाई से तंग पत्नियों ने तोड़े दशकों पुराने रिश्ते

बताया जा रहा है कि कपिल इन दिनों शराब की गिरफ्त में हैं। इस नशे में वह काफी समय से खुद को नुकसान पहुंचा रहे हैं। इस वजह से अब हालात इतने बिगड़ गए हैं, जिसे संभालना काफी मुश्किल हो रहा है।गौरतलब है कि कुछ समय पहले कपिल ने शराब पीकर प्लेन में सुनील ग्रोवर के साथ लड़ाई भी कर ली थी। उसके बाद भी कई ऐसे मोमेंट्स रहें जब कपिल ने शराब के नशें में अपने आसपास के लोगों को तकलीफ पहुंचाई। हाल ही में एक्स मैनेजर ने भी एक ओपन लेटर में उनके इस हालात की वजह शराब पीने को बताया और कहा उनका मानसिक संतुलन ठीक नहीं है।

काफी समय से विवादों में चल रहे कपिल का नया शो लोगों को पंसद नहीं आया। दर्शकों ने शो को लेकर नेगेटिव रिस्पांस दिया। हमेशा दर्शकों की तालियां पाने वाले कपिल को दर्शकों का ये बिहेवियर रास नहीं आया और शो पटरी से उतर गया। कपिल पर काम का काफी प्रेशर है जिसे वह हैंडल नहीं कर पा रहे हैं।

Story Loader