29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO: कपिल-गिन्नी की शादी का जश्न शुरू, चूड़ा सेरेमनी में बिंदास नाचती दिखी सास के साथ गिन्नी

बता दें इस सोमवार को गिन्नी के घरवालों ने अखंड पाठ कराया, साथ ही गिन्नी की चूड़ा सेरेमनी भी रखी गई।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

Dec 04, 2018

kapil sharma ginni chatrath marriage chooda ceremony video and photos

kapil sharma ginni chatrath marriage chooda ceremony video and photos

देश के मशहूर कॅामेडियन कपिल शर्मा आने वाले 12 दिसंबर को अपनी कथित गर्लफ्रेंड गिन्नी चतरथ से शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। शादी की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। बता दें इस सोमवार को गिन्नी के घरवालों ने अखंड पाठ कराया, साथ ही गिन्नी की चूड़ा सेरेमनी भी रखी गई।

अखंड पाठ के दौरान गिन्नी ने पर्पल कलर का शरारा पहना था। इसके अलावा चूड़ा सेरेमनी के दौरान वे लाल रंग के हैवी शरारा में दिखाई दीं। गिन्नी के साथ इस दौरान उनकी सास और कपिल की मां भी मौजूद थी। बता दें गिन्नी ने इन रस्मों को काफी एन्जॅाय किया। उनकी कई डांस वीडियो भी वायरल हो रही हैं। साथ ही वह अपनी सहेलियों के साथ भी मस्ती करती नजर आईं।

गौरतलब है कि कपिल की शादी की गेस्ट लिस्ट सामने आ चुकी हैं। कपिल ने अपनी शादी में सुनील ग्रोवर सहित दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, शाहरुख खान, सलमान खान जैसे सेलेब्स को इनवाइट किया है।

आपको बता दें कपिल ने अपनी शादी में कड़ी सिक्योरिटी का इंतजाम किया है। पूरा ध्यान रख रहे हैं। कपिल ने अपनी शादी का जो कार्ड भेजा है उसके साथ एक स्मार्ट कार्ड भी अटैच है। इस स्मार्टकार्ड को स्कैन करने के बाद गेस्ट को एंट्री दी जाएगी। गौरतलब है कि इसी तरह की व्यवस्था दीपिका और रणवीर की शादी में भी थी। कपिल ने इस सिक्योरिटी अरेंजमेंट पर 15 लाख रुपए से ज्यादा खर्च किए हैं।

शादी में पंजाबी फूड के अलावा 100 से ज्यादा व्यंजन भी परोसे जाएंगे। साथ ही कपिल की शादी से पहले 10 दिसंबर को माता का जागरण होगा। 11 दिसंबर को मेहंदी और कॉकटेल पार्टी होगी। 12 को शादी और14 दिसंबर को अमृतसर में होने वाले रिसेप्शन होगा। दूसरा रिसेप्शन 24 दिसंबर को मुंबई में रखा गया है।







Story Loader