
‘बत्तख के जैसे होंठ हैं इसके’ वाले डायलॉग्स से सुमोना चक्रवर्ती हर्ट हो जाती थीं
कपिल शर्मा शो के पहले सीज़न 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' के नाम से जाना जाता था। इस शो में कॉमेडियन कपिल शर्मा अपनी ऑनस्क्रीन वाइफ सुमोना चक्रवर्ती के साथ नजर आते थे। 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' के पहले सीजन के ‘बाबा जी का ठुल्लू’ या फिर ‘इत्तू सा था...’जैसे डायलॉग्स पर शो देखने वाले लोग ठहाके लगाकर हसते थे। इसी सीजन में कपिल अपनी ऑनस्क्रीन वाइफ सुमोना चक्रवर्ती का ‘बत्तख के जैसे होंठ हैं इसके’ बोलकर मज़ाक उड़ाते थे। इस डायलॉग्स से एक्ट्रेस काफी आहत हो जाती थीं।
अब एक्ट्रेस ने इसपर अपना दर्द बयां करते हुए बताया है कि जब उनके लिप्स का मज़ाक उड़ाया जाता था तब वो काफी इनसिक्योर हो जाती थी। यहां तक कि उन्होंने अपने होंठ पर लिपस्टिक लगाना भी छोड़ दिया था। सुमोना चक्रवर्ती ने बताया कि उस समय अर्चना पूरन सिंह उन्हें समझाया करती थीं। अर्चना समझाते हुए कहती थीं की अगर तुम अपने ऊपर हंस सकती हो तो तुम्हें कभी शर्मिंदगी महसूस नहीं होगी। एक्ट्रेस ने बताया की कपिल उनका मजाक तो उड़ाते थे साथ में उनकी तारीफ भी करते थे।
Published on:
14 Feb 2024 12:52 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
