
karan kundrra tejasswi prakash wedding picture viral
ऐसा हम नहीं बल्कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर बयां कर रही है। सोशल मीडिया यूजर्स इस फोटो को काफी पसंद कर रहे हैं। इस फोटो को देखने के बाद हर कोई ये कहता नजर आ रहा है कि करण कुंद्रा (Karan Kundrra) और तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) ने गुपचुप तरीके से शादी कर ली है। सोशल मीडिया पर इस फोटो को काफी पसंद भी किया जा रहा है।
हालांकि वायरल तस्वीर का सच कुछ और ही है। दरअसल में ये फोटो फेक है और किसी फैंस ने एडिट की है। फोटो भले ही फेक हो लेकिन, फोटो देखने के बाद फैन्स चाह रहे हैं कि जल्द से जल्द ये सच हो जाए और करण- तेजस्वी शादी के बंधन में बंध जाए।
वही अपनी शादी की प्लानिंग को लेकर तेजस्वी ने हाल ही में अपने एक इंटरव्यू में कहा था, "रोका और शादी के बारे में सभी सकारात्मक अफवाहें, मैं उन सभी से प्यार करती हूं। (लेकिन यह भी) यह मजाकिया है। मैं आपको (लोगों को) क्यों बताऊं कौन पूछता है) यदि रोका हुआ है, यदि हम अपनी शादी की प्लानिंग कर रहे हैं या अगर हम एक घर खरीद रहे हैं? वो हमारे बीच के बात हैं।
आपको बता दें कि तेजस्वी प्रकाश ने हाल ही में अपना 29वां बर्थडे गोवा में सेलिब्रेट किया है, जहां इस मौके पर उनके साथ उनके बॉयफ्रेंड करण कुंद्रा भी साथ थे। तेजस्वी के बर्थडे सेलिब्रेशन की भी कई तस्वीरें सामने आईं। इन तस्वीरों में वह करण के साथ अपना बर्थडे सेलिब्रेट करते हुए केक कटिंग करती नजर आ रही थीं।
वर्कफ्रंट की बात करें तो तेजस्वी प्रकाश कलर्स चैनल के नागिन 6 में बतौर लीड एक्ट्रेस नजर आती हैं। वहीं हाल ही में खबर आई थी कि तेजस्वी प्रकाश बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना की नई फिल्म ड्रीम गर्ल 2 से अपना डेब्यू कर सकती हैं।
Published on:
20 Jun 2022 01:17 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
