हालांकि वायरल तस्वीर का सच कुछ और ही है। दरअसल में ये फोटो फेक है और किसी फैंस ने एडिट की है। फोटो भले ही फेक हो लेकिन, फोटो देखने के बाद फैन्स चाह रहे हैं कि जल्द से जल्द ये सच हो जाए और करण- तेजस्वी शादी के बंधन में बंध जाए।☄️ I know it's edited!! But I love this picture ❤️#TeJran @itsmetejasswi
— Kนℓdeeթ (@Always_Kuldeep) June 19, 2022
How beautiful they are 🤩💞
JUG JUG JEEYO TEJRAN pic.twitter.com/Uw1Rimoaeh
आपको बता दें कि तेजस्वी प्रकाश ने हाल ही में अपना 29वां बर्थडे गोवा में सेलिब्रेट किया है, जहां इस मौके पर उनके साथ उनके बॉयफ्रेंड करण कुंद्रा भी साथ थे। तेजस्वी के बर्थडे सेलिब्रेशन की भी कई तस्वीरें सामने आईं। इन तस्वीरों में वह करण के साथ अपना बर्थडे सेलिब्रेट करते हुए केक कटिंग करती नजर आ रही थीं।