TV न्यूज

TV के इस रियल कपल का टूटा रिश्ता : 19 महीने की थी डेटिंग, 3 साल में ही टूटी शादी

करण शर्मा और टियारा ने करीब ढेड साल डेटिंग के बाद फरवरी 2015 में सगाई की थी। बाद में नवंबर 2016 को करण के होमटाउन रानीपोखरी (उत्तराखंड) में रचाई थी...

2 min read
Dec 25, 2019
karan sharma and tiaara kar

सिंगर से एक्ट्रेस बनीं टियारा कार इन दिनों अपनी पर्सनशल लाइफ को लेकर सुर्खियों में छाई हुई है। खबरों के अनुसार करण शर्मा और टियारा की सब कुछ ठीकठाक नहीं चल रहा है। बताया जा रहा है कि शादी के तीन साल बाद दोनों ने अलग होने का फैसला कर लिया है। ताजा रिपोर्ट के अनुसार दोनों का ऑफिशियली तलाक हो गया। एक करीबी सूत्र ने खुलासा किया कि करण और टियारा के बीच काफी समय से चीजें सही नहीं चल रही थीं। दोनों कुछ टाइम से अलग-अलग भी रह रहे थे और अब इनका तलाक हो गया है।

19 महीने डेटिंग के बाद की थी शादी
करण शर्मा और टियारा ने करीब ढेड साल डेटिंग के बाद फरवरी 2015 में सगाई की थी। बाद में नवंबर 2016 को करण के होमटाउन रानीपोखरी (उत्तराखंड) में रचाई थी। बता दे कि करण शर्मा गढ़वाली हैं और टियारा कार बंगाली है। दोनों की शादी में टीवी इंडस्ट्री से कई सेलेब्स शामिल हुए थे।

टियारा रियलिटी सिंगिंग शो 'इंडियन आइडल 5' की कंटेस्टेंट रही हैं। गाने के साथ ही उन्होंने एक्टिंग फील्ड में भी कदम रखा। वहीं, करण 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के अलावा 'बा बहू और बेबी', 'पवित्र रिश्ता', 'काला टीका' और 'एक नई पहचान' सहित कई टीवी सीरियल का हिस्सा रह चुके हैं।

Published on:
25 Dec 2019 05:07 pm
Also Read
View All

अगली खबर