
Kareena Kapoor, Karishma Kapoor
अभिनेत्री करीना कपूर Kareena Kapoor और अक्षय कुमार Askhay Kumar इन दिनों अपनी फिल्म 'गुड न्यूज' Good Newwz के प्रमोशन में जी—जान से जुटे हैं। हाल ही में दोनों कॉमेडियन कपिल शर्मा Kapil Sharma के शो 'द कपिल शर्मा' The Kapil Sharma Show में पहुंचे। इस दौरान करीना ने अपनी बड़ी बहन और अभिनेत्री करिश्मा कपूर Karishma Kapoor को लेकर राज खोला। उन्होंने बताया कि करिश्मा में दादाजी की सबसे चहेती पोती थी। इसी एपिसोड के साथ कपिल के शो अपने 100 एपिसोड्स भी पूरे किए हैं।
करीना, अक्षय के साथ कियारा आडवाणी और दिलजीत दोसांझ इस शो का मजा दोगुना करने पहुंचे थे। सबसे खास बात यह थी कि करीना पहली बार इस शो में आई थी, जबकि दूसरे स्टार्स इस शो में पहले भी आ चुके हैं। करीना ने शो में खूूब जमकर हंसी का धमाल मचाया और बहुत-सी राज की बातें भी बताईं।
आमों के शौकीन थे करीना के दादा
करीना ने बताया कि उनके दादा राज कपूर आमों के बहुत शौकीन थे। वह आमों कमरे में कैबिनेट में बंद कर ताला लगा देते थे। हम उनके आमों तक पहुंचने की बहुत कोशिश करते थे, लेकिन काफी कोशिश के बावजूद हम कभी भी उनके आमों तक नहीं पहुंच पाए।
करिश्मा को मिलते थे आम
बेबो ने बताया कि करिश्मा को हमेशा दादाजी से आम मिल जाते थे। दरअसल, वे मेरे दादारी की सबसे प्रिय पोती थी। वो उसको बड़ा लाड़ करते थे और वो उसे हद से ज्यादा चाहते थे। मैं हमेशा दीदी के हिस्से पर हाथ साफ करने की कोशिश करती थी। उसके आम चुराकर बगीचे में छुपा देती थी और बाद में खा लेती थी।
अक्षय ने भी दाग दिया मजेदार कमेंट
करीन ने बताया कि जब करिश्मा मेरे दादाजी से आम मांगती थी, वो कहते थे, लो बेटो लो लो...! अक्षय ने भी इस मौके पर एक मजेदार कमेंट मारते हुए कहा कि शायद इसलिए करिश्मा को लोलो कहते हैं। करीना ने हंसते हुए कहा कि लगता है कि मुझे इस बारे में अपनी मां से पूछना पड़ेगा।
Published on:
21 Dec 2019 12:18 am

बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
