30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कैटरीना की भूतों के साथ है दोस्ती लेकिन इन दो चीजों को देखकर निकल जाती है चीख!

कैटरीना ने हंसते हुए कहा, 'मैं भूतों के साथ बहुत ज्यादा दोस्ताना हूं।

2 min read
Google source verification
katrina kaif

katrina kaif

'द कपिल शर्मा शो' में इस बार सलमान खान और कैटरीना कैफ फिल्म 'भारत' का प्रमोशन करते नजर आएंगे। शो पर दोनों ने खुद के बारे में कई राज खोल और मस्ती करते भी नजर आए। शो के दौरान कपिल शर्मा ने सलमान से पूछा कि क्या ऐसा कुछ है जो उन्हें डराता है। इस पर सलमान खान ने खुलासा किया, 'मुझे बंद दरवाजे की लिफ्ट का फोबिया है। मुझे पारंपरिक कॉम्पैक्ट लिफ्टों से डर लगता है। मुझे डर है कि लिफ्टों से जुड़े नटबोल्ट फिसल सकते हैं।'

वहीं कैटरीना कैफ ने अपने फोबिया का खुलासा करते हुए बताया, 'मुझे कॉकरोच और मकड़ियों का फोबिया है।' आगे कपिल ने अभिनेत्री से पूछा कि अगर उनका सामना किसी भूत से होता है तो वह कैसी प्रतिक्रिया देंगी। इस पर कैटरीना ने हंसते हुए कहा, 'मैं भूतों के साथ बहुत ज्यादा दोस्ताना हूं। वे मुझे उतना नहीं डराते जितना कि कॉकरोच और मकड़ी डराती हैं।'

शो में ये दोनों स्टार्स कपिल शर्मा के साथ एक प्रश्नोत्तरी खेलते हुए दिखाई देंगे। साथ ही कपिल यह जानने की कोशिश करेंगे कि कैटरीना, सलमान को कितना अच्छी तरह से जानती हैं। इसके अलावा कैटरीना अपने कुछ लोकप्रिय गानों जैसे 'चिकनी चमेली' पर भी थिरकेंगी।