scriptKBC 15 में Khan Sir ने अमिताभ बच्चन को दिया फिजिक्स का ऐसा मंत्र, बिग बी भूल गए सारे सवाल! | Kaun Banega Crorepati Season 15 Khan Sir from Patna taught amazing phy | Patrika News
TV न्यूज

KBC 15 में Khan Sir ने अमिताभ बच्चन को दिया फिजिक्स का ऐसा मंत्र, बिग बी भूल गए सारे सवाल!

Kaun Banega Crorepati Season 15: अमिताभ बच्चन के क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति 15 के एपिसोड में बिहार के ट्यूटर और यूट्यूबर खान सर और ‘सख्त लौंडा’ यानी जाकिर खान आए। इस दौरान खान सर ने अमिताभ बच्चन को गजब का फिजिक्स पढ़ाया।

Sep 26, 2023 / 09:09 pm

Adarsh Shivam

kaun_banega_crorepati_season_15_khan_sir_from_patna_taught_amazing_physics_to_amitabh_bachchan.jpg

अमिताभ बच्चन और खान सर

Kaun Banega Crorepati Season 15: ‘कौन बनेगा करोड़पति 15’ के 31वें एपिसोड में खान सर और स्टैंड अप कॉमेडिन जाकिर खान का अमिताभ बच्चन ने जोरदार परिचय दिया। खान सर पॉपुलर यूट्यूबर और टीचर हैं, जो सोशल मीडिया पर अपनी टीचिंग स्टाइल के लिए जाने जाते हैं। उनके यूट्यूब चैनल का नाम खान ‘जीएस रिसर्च सेंटर’ है और इसी नाम से उनकी एक ऑफलाइन एकेडमी भी है। उनके यूट्यूब चैनल पर 21.6 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं।
खान सर ने अमिताभ बच्चन से क्या कहा?
इस दौरान केबीसी में खान सर, जाकिर खान से कहते हैं, “ये सख्त हैं तो ये न्यूट्रॉन हो गए हैं। ना इन्हें प्लस से मतलब है और ना ही माइनस से और हम हो प्रोट्रॉन गए हैं, दोनों एक साथ न्यूक्लियस में रहते हैं। अपनी ओर इशारा करते हुए वो कहते है कि हम प्रोटोन है।”
यह भी पढ़ें

‘सख्त लौंडा’ सुन उलझन में पड़े अमिताभ बच्चन, जाकिर खान ने समझाया इसका मतलब

आगे खान सर, बिग की ओर इशार करते हुए कहते है, “उतना ही आप यानी बिग बी माइनस हैं। आप इलेक्ट्रॉन हैं। अब हम चाहेंगे हम आपको खींचे और आप हमें खीचेंगे और दोनों दम लगाएंगे तो दोनों गोल-गोल घूमने लगेंगे। इसके बाद अमिताभ बच्चन कहते हैं, “जिंदगी भर नहीं भूलूंगा, जो अभी आपने सिखाया है।”

Hindi News / Entertainment / TV News / KBC 15 में Khan Sir ने अमिताभ बच्चन को दिया फिजिक्स का ऐसा मंत्र, बिग बी भूल गए सारे सवाल!

ट्रेंडिंग वीडियो