7 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

KBC11: डॅाक्टरों ने मरा हुआ कहकर कचरे में डाल दिया था इस बच्ची को, आज गांव का नाम कर रही रोशन

अमिताभ बच्चन ( amitabh bachchan ) के शो की नई कंटेस्टेंट की चर्चा हो रही है। इस कंटेस्टेंट का नाम नूपुर है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

Aug 30, 2019

KBC11: डॅाक्टरों ने मरा हुआ कहकर कचरे में डाल दिया था इस बच्ची को, आज गांव का नाम कर रही रोशन

KBC11: डॅाक्टरों ने मरा हुआ कहकर कचरे में डाल दिया था इस बच्ची को, आज गांव का नाम कर रही रोशन

टीवी का चर्तिच रिएलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' ( kaun banega crorepati 11 ) टीआरपी की लिस्ट में लगातार आगे आता जा रहा है। एक के बाद एक शो में नए कंटेस्टेंट्स भाग ले रहे हैं और जिंदगी का सफरनामा सुना रहे हैं। अब अमिताभ बच्चन ( amitabh bachchan ) के शो की नई कंटेस्टेंट की चर्चा हो रही है। इस कंटेस्टेंट का नाम नूपुर है। यह यूपी की रहने वाली हैं। शो में हिस्सा लेने वाली नुपूर की कहानी बेहद अनोखी है। उन्हें पैदा होने के बाद मरा हुआ घोषित करके डॅाक्टरों ने कचरे के डब्बे में फेंक दिया था।

अबतक नूपुर ने केबीसी की सीट पर12 सवालों का सही जवाब देते हुए 12.50 लाख रुपए जीत लिए हैं। बता दें कि नूपुर शारीरिक रूप से अक्षम हैं। इसकी वजह डॅाक्टरों की लापरवाही है। नूपुर उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के बीघापुर में रहने वाले किसान की बेटी हैं। उनकी मां का नाम कल्पना सिंह है और पिता राजकुमार सिंह हैं।

नूपुर की मां ने केबीसी के बारे में बात करते हुए कहा है कि नूपुर हमेशा ये शो देखती थी और कंटेस्टेंट से पहले जवाब देती थी। उसके सभी जवाब सही होते थे। जब इस साल केबीसी शुरू हुआ तो नूपुर के लिए आवेदन किया गया।

नूपुर को शो के लिए चुन लिया गया। 12 लाख की जीत से नूपुर की मां बेहद खुश हैं। इतना ही नहीं केबीसी में आने के बाद नूपुर की जिंदगी बदल गई है। वह इस समय कई अखबारों की खबर बनने के साथ अपने गांव की सुपरस्टार और समाज के लिए एक नई प्रेरणा बन गई हैं।