
akanksha puri
Shiv Thakare and Akanksha Puri: बिग बॉस 16 से पॉपुलैरिटी हासिल करने वाले शिव ठाकरे के पास इस शो के खत्म होते ही नए प्रोजेक्ट्स की लाइन लग गई है। एक के बाद एक रियलिटी शो करने वाले शिव को अब मूवी के भी ऑफर्स आने लगे हैं। इसके साथ ही शिव अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में बने रहे थे। समय समय पर इनका नाम इंडस्ट्री की हसीनाओं के साथ जुड़ता रहता है। अब खबर आ रही है कि शिव ठाकरे की लाइफ में नई हसीना ने एंट्री ली है। ये हसीना कोई और नहीं बल्कि Paras Chhabra की एक्स-गर्लफ्रेंड हैं। हाल ही में दोनों एक साथ इवेंट में भी नजर आए, जिसके बाद इन बातों को हवा मिल गई।
हाल ही में अकांक्षा पुरी और शिव ठाकरे के कुछ वीडियोज भी सामने आए हैं। कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि बिग बॉस 16 में अपनी गेम से सबका दिल जीतने वाले शिव ठाकरे अब एक्ट्रेस आकांक्षा पुरी को डेट कर रहे हैं। हालांकि इसपर अकांक्षा पुरी और शिव ठाकरे दोनों का रिएक्शन सामने आया है।
एक इंटरव्यू के दौरान अकांक्षा पुरी ने बताया कि उन्हें ऐसी खबरें पढ़ कर हंसी आ रही है। अकांक्षा ने इन खबरों को गलत बताया है और कहा कि वो और शिव सिर्फ अच्छे दोस्त हैं। उन्होंने कहा कि यह बिल्कुल झूठ है। शिव वह एक प्यारा और अच्छा लड़का है। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि दुर्भाग्य से उसे एक पार्टनर के तौर पर अच्छे लोग कभी नहीं मिले।
यह भी पढ़ें- Priyanka Chahar Choudhary पर फ्लैटमेट ने लगाया कपड़े चोरी का आरोप
इस मामले को लेकर शिव ठाकरे पहले बात कर चुके हैं। उन्होंने कहा था कि वह अमरावती से अपनी मां की पसंद की लड़की से ही शादी करेंगे। एक ऐसी लड़की जो उनकी फैमिली वैल्यू को समझ सके।
शिव ठाकरे ने बताया कि, ''वह सिंगल हैं या उनकी लाइफ में कोई मौजूद है।'' शिव ने कहा, ''मेरा पूरा ध्यान मेरे करियर पर है और यही मेरा प्यार है। जो प्यार करना था कॉलेज के टाइम पर कर लिया, अब वक्त है कि मैं अपना करियर बनाऊं।''
शिव ठाकरे 'बिग बॉस मराठी' के विनर रह चुके हैं और इस जर्नी के दौरान उन्हें वीना जगताप नाम की लड़की से प्यार हुआ था। दोनों की जोड़ी को फैंस ने काफी पसंद भी किया। लेकिन फिर कुछ समय बाद दोनों का रिश्ता टूट गया।
वहीं, अकांक्षा पुरी की बात करें तो उन्होंने 'मीका दी वोहटी' की विनर रह चुकी हैं और शो में ही उन्होंने सगाई कर ली थी। हालांकि इसके बाद दोनों ने शादी नहीं की, जिसको लेकर लोग उनके रिश्ते पर उंगली उठाने लगे थे।
यह भी पढ़ें- सलमान खान के लिए जान कुर्बान करने को तैयार राखी सावंत
Published on:
25 Apr 2023 11:55 am
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
