
'काहे सानिया मिर्जा दूल्हा खोजले पाकिस्तानी' गाने पर खफा हो गई थीं टेनिस खिलाड़ी, गायक पहुंचा तिहाड़ जेल
नई दिल्ली। बिग बॉस 13 में वाइल्ड कार्ड एंट्री को भोजपुरी सिंगर खेसारी लाल यादव का नाम बहुत पहले से सामने आ रहा था। लेकिन अब खेसारी का एक वीडियो खूब तेजी से वायरल हो रहा है।ये वीडियो फिल्म सिटी में बिग बॉस 13 के सेट से लीक हुआ है।वीडियो को बॉस 13 के घर के बाहर शूट किया गया है। वीडियो में खेसारी लाल यादव को आंखें बंद कर मंच की ओर जाते देखा जा सकता है।
दरअसल, बिग बॉस 13 में वाइल्ड कार्ड के रूप में बहुत दिनों से खेसारी, तहसीन पूनावाला और प्रसिद्ध यू ट्यूबर हिन्दुस्तानी भाऊ का नाम सामने आ रहा था। लेकिन एक वीडियो में दिख रहा है कि भोजपुरी स्टार खेसारी शो के सेट पर घूमते नजर आ रहे हैं।इस वीडियो को देखने से ये बात तो साफ है कि शो में वाइल्ड कार्ड के रूप में खेसारी की ही एंट्री होने वाली है। हालांकि कलर्स टीवी ने अभी तक इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की है।
बता दें खेसारी बिग बॉस के घर में शुरू से ही शामिल होने वाले थे, लेकिन वे अपनी फिल्म में व्य्सथ थे। लेकिन अब वो इस शो का हिस्सा बनने के लिए तैयार हैं। भोजपुरी जगत में खेसारीलाल का नाम काफी मशहूर है। इसलिए खेसारीलाल की फिल्मों और गानों को इंटरनेट पर बेहद पसंद किया जाता है। ऐसे में उनके इस शो में आने से शो की TRP और तेजी से बढ़ने वाली है।
Published on:
26 Oct 2019 08:10 pm

बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
