TV न्यूज

रियलिटी शोज करना चाहती हूं : किश्वर

रियलिटी टीवी शो 'बिग बॉ' का हिस्सा रहीं अभिनेत्री किश्वर मर्चेंट ने कहा कि वह स्टंट आधारित रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी' सहित किसी भी तरह के शो के लिए तैयार हैं

2 min read
Aug 13, 2016
Kishwer Merchant
मुंबई। रियलिटी टीवी शो 'बिग बॉ' का हिस्सा रहीं अभिनेत्री किश्वर मर्चेंट ने कहा कि वह स्टंट आधारित रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी' सहित किसी भी तरह के शो के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा, 'मैं 'खतरों के खिलाड़ी' जैसे रियलिटी शो का हिस्सा बनना पसंद करूंगी। मुझे फिल्मों में भी दिलचस्पी है। भले ही फिल्म में मुझे केवल दो दृश्य ही मिलें।'



फिलहाल वह फैंटेसी शो 'ब्रह्मराक्षस-जाग उठा शैतान' में दिखाई दी हैं। उन्होंने कहा, 'मैं चार-पांच एपिसोड में नहीं हूं, लेकिन मैं वापस आऊंगी और यह मजबूत छाप छोड़ेगा।' उन्होंने कहा कि वह अपने नाटक सेल्फी को लेकर भी बहुत उत्साहित हैं।


उन्होंने कहा, 'नाटक में सेल्फी क्लिक करने के सिवा कुछ नहीं है। यह खुद के अंदर देखने और अच्छे विचार हासिल करने के बारे में है।' उन्होंने कहा, 'पांच लड़कियां रेलवे स्टेशन पर मिलती हैं और वे एक-दूसरे से अपने बारे में बातचीत करती हैं।'



शादी के बारे में उन्होंने कहा, 'शादी का खुलासा अभी मैं नहीं करूंगी। लेकिन हां, इस दिसंबर में मैं शादी कर रही हूं और यह मुंबई में होगी।'
Published on:
13 Aug 2016 04:21 pm
Also Read
View All

अगली खबर