TV न्यूज

Bigg Boss 17: जानें कौन हैं Jigna Vora, अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन के एक फोन कॉल से करियर तबाह

Bigg Boss 17 Contestant Jigna Vora: बिग बॉस 17 में 17 कंटेस्टेंट्स की एंट्री हो गई है। इन्हीं में से एक हैं टॉप एक्स क्राइम रिपोर्टर जिग्ना वोरा। जो एक वक्त पर खुद ब्रेकिंग न्यूज बन गई थीं। छोटा राजन के एक कॉल से उनकी पूरी जिंदगी बदल गई। आइए जानते हैं उनके बारें में...

2 min read
Oct 17, 2023

Bigg Boss 17 Contestant Jigna Vora: बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17) का आगाज हो चुका है। सलमान खान (Salman Khan) के शो में 17 कंटेस्टेंट्स की एंट्री हो गई है। 'बिग बॉस 17' में अंकिता लोखंडे से मुनव्वर फारूकी तक नामी सितारे कंटेस्टेंट बनकर आए हैं। इनमें एक नाम जिग्ना वोरा का भी है, जिनकी जिंदगी विवादों से घिरी रही है।

जिग्ना वोरा का जेल से बिगबॉस के घर तक का सफर
कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो 'बिग बॉस 17' में कंटेस्टेंट जिग्ना वोरा को घर के सदस्य रिंकू धवन, मुनव्वर फारुकी और नील भट्ट के साथ अपने संघर्षों पर चर्चा करते देखा गया।

गार्डन एरिया में बैठकर जिग्ना ने अपनी गिरफ्तारी के बारे में जानकारी दी और बताया कि वह 2018 में कैसे जीतकर वापस आई।

जिग्ना को यह कहते हुए सुना गया, "मेरा करियर 2004 में एक क्राइम रिपोर्टर के रूप में शुरू हुआ था। ट्रेनी रिपोर्टर से लेकर ग्राफ तक सब कुछ काम कर रहा था... 2011 तक मैं डिप्टी ब्यूरो चीफ बन गई लेकिन एक दिन साथी पत्रकार की हत्या हो गई।"

उसने आगे कहा, "और 7-8 महीनों के बाद मुझे उस व्यक्ति के बारे में अंडरवर्ल्ड के एक गैंगस्टर को गुप्त सूचना देने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया... मैंने हत्या से एक सप्ताह पहले उसका (गैंगस्टर का) इंटरव्यू लिया था।"

जिग्ना ने कहा कि यहीं से खुद को निर्दोष साबित करने की जद्दोजहद शुरू हुई।

''मुझे 9 महीने की जेल हुई फिर 9 महीने बाद मुझे जमानत मिल गई। संघर्ष और मुकदमा शुरू हुआ। 2018 में मुझे बरी कर दिया गया, कोई शुल्क नहीं। ये तो होना ही था। मैं इसे पॉजिटिव लेती हूं।''

उन्होंने आगे कहा, "इन 7 सालों में मेरे परिवार के सदस्यों की मृत्यु हो गई, लेकिन सिर्फ मैं और मेरा बेटा हैं... मैं गुंडे मवाली के भाषा समझ पाती थी और भगवान ने मुझे वही भाषा सिखा दी।"

ग्रैंड प्रीमियर में एंट्री के दौरान अपनी बीती जिंदगी के बारे में बात करते हुए जिग्ना वोरा की आंखें भर आई थीं।

कौन हैं बिग बॉस 17 में आने वाली क्राइम रिपोर्टर?
जिग्ना वोरा के बारे में अगर आप नहीं जानते हैं तो बता दें कि वह एक क्राइम रिपोर्टर रह चुकी हैं। जिग्ना वोरा की जिंदगी विवादों से घिरी रही है। वह अपने समय की सबसे तेज-तर्रार रिपोर्टर हुआ करती थीं। मगर साल 2011 में उन पर लगे एक आरोप से उनकी पूरी जिंदगी हमेशा के लिए बदल गई। दरअसल, उनका नाम पत्रकार ज्योतिर्मय की हत्या में आया था, जिसके बाद उन्हें 6 साल की जेल की सजा हुई थी। आरोप लगा कि जिग्ना वोरा का कनेक्शन अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन से था।

क्राइम रिपोर्टर बनीं बिग बॉस 17 की कंटेस्टेंट
सलमान खान (Salman Khan) के शो 'बिग बॉस 17' के ग्रैंड प्रीमियर में जिग्ना वोरा ने अपनी विवादित जिंदगी के बारे में बात करते हुए एंट्री की। उन्होंने कहा, "सिटी में जो भी क्राइम होता था, सबसे पहला कॉल मुझे आता था। एक टाइम आया, जब मैं खुद ब्रेकिंग न्यूज बन गई और इन्हीं न्यूज ने मेरी जिंदगी बदल दी। मैं एक टाइम की टॉप एक्स क्राइम रिपोर्टर। अब मैं खुद आ रही हूं बिग बॉस के अंदर। याद रखिएगा, मैं युद्धा हूं, विक्टिम नहीं।"

Published on:
17 Oct 2023 04:45 pm
Also Read
View All

अगली खबर