
Worship Khanna
Worship Khanna: 'कुमकुम भाग्य', 'मेरी डोली मेरे अंगना' और 'इश्क सुभान अल्लाह' जैसे चर्चित शोज़ में उनके अभिनय कर चुके टीवी एक्टर वर्शिप खन्ना खुलासा किया है कि वह अपने अपकमिंग टीवी शो 'पति ब्रह्मचारी' के लिए 4 किलो वजन कम किया है। किरदार में ढलने के लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की और अपना वजन भी घटाया है।
उन्होंने कहा, "मैंने अपने रोल के लिए चार किलो वजन कम किया। यह काफी है, लेकिन चलिए इससे आगे बढ़ते हैं। एक दिन बातचीत में यह बात निकलकर आई कि मुझे यह भूमिका पाने में नौ महीने लग गए, और इससे मुझे लगा कि यह संयोग नहीं है। वर्शिप खन्ना ने बिरजू को जन्म दिया और अब ठीक नौ महीने बाद पूरन को जन्म दे रहे हैं।"
एक्टर ने कहा, "दोनों किरदार, दोनों शो शशि सुमीत प्रोडक्शंस के हैं और मैं उसी प्रोडक्शन हाउस के नए शो में पूरन के रूप में वापसी कर रहा हूं।"
उन्होंने बताया कि उनका किरदार एक खुशमिजाज व्यक्ति की तरह है और वह खुद को उससे पूरी तरह से जोड़ पाते हैं।
उन्होंने कहा, "मेरे किरदार का नाम पूरन है। मैं हीरो के भाई का किरदार निभा रहा हूं। वह बहुत खुशमिजाज व्यक्ति है, जो जीवन के हर पहलू को जीता है। वह छोटी-छोटी बातों में खुश रहता है, मिडिल क्लास फैमिली से है, उसके पास ज्यादा पैसे नहीं हैं, लेकिन वह दिल से जीता है और खुश रहता है। वह प्यार और मानवता में विश्वास करता है। वह पॉजिटिव इंसान है। शो में उसके किरदार को देख दर्शकों को मजा आएगा।"
उन्होंने कहा, "मुझे यकीन है कि दर्शक इस किरदार को पसंद करेंगे। मुझे उम्मीद है कि वह लोगों को प्रेरित करेगा क्योंकि जीवन को ऐसे ही जीना चाहिए। हमेशा समस्याएं आती हैं, पैसे की हमेशा कमी रहती है, लेकिन मुस्कान कभी फीकी नहीं पड़नी चाहिए।"
उन्होंने आगे बताया कि वह अपने किरदार से बहुत जुड़ा हुआ महसूस करते हैं, क्योंकि वह असल जिंदगी में भी उसके जैसे ही हैं।
उन्होंने कहा, "मेरे किरदार की तरह, मुझे छोटी-छोटी चीजों में खुशी मिलती है। मुझे सड़क किनारे चाय पीना पसंद है, मुझे पानी पुरी पसंद है। मुझे क्लबिंग पसंद नहीं है। मैं दोस्तों के साथ घर के माहौल में ड्रिंक या खाने पर बातें करना पसंद करता हूं। पारिवारिक माहौल- यही मेरी पहचान है। भले ही मैं डिनर के लिए या डेट पर बाहर जाता हूं, मुझे भीड़-भाड़ वाली जगहें पसंद नहीं हैं। एक छोटा सा रेस्टोरेंट या ढाबा.. जहां शांति हो, मेरे लिए वह परफेक्ट है। मुझे बात करना, लोगों से जुड़ना, हर पल का आनंद लेना पसंद है। छोटी-छोटी चीजें मुझे बड़ी खुशी देती हैं। मैं निश्चित रूप से इस किरदार से जुड़ा हूं।"
सोर्स: आईएएनएस
Published on:
12 May 2025 08:21 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
