
Asha Sharma Passed Away
Asha Sharma Death: मनोरंजन जगत से जुड़ी एक बुरी खबर सामने आई है। इंडियन टेलीविजन की दिग्गज अभिनेत्री आशा शर्मा (Asha Sharma) का 88 साल की उम्र में निधन हो गया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आज रविवार, 25 अगस्त को उन्होंने अंतिम सांस ली।
उन्हें आखिरी बार साउथ सुपरस्टार प्रभास और कृति सेनन की फिल्म ‘आदि पुरु’ष में देखा गया था। वह कुमकुम भाग्य, मन की आवाज़ प्रतिज्ञा और एक और महाभारत जैसे टीवी शो का भी हिस्सा रहीं हैं।
टीवी की दुनिया में आशा शर्मा बड़ा नाम थीं। वह अपने किरदार के लिए जानी जाती थीं। आशा शर्मा ने साल 1986 के 'नुक्कड़' और 'बुनियाद' (1987) से पहचान मिली। उनका नाम स्टार परिवार अवॉर्ड शो में फेवरेट बुजुर्ग अवॉर्ड कैटेगरी के नॉमिनेशन में भी आया था।
आशा ने 'मुझे कुछ कहना है' (2001), 'हम तुम्हारे हैं सनम' (2002), 'हमको तुमसे प्यार है' (2006) और '1920' (2008) समेत लगभग 40 फिल्मों और टीवी सीरीज में अभिनय किया है। वह 'महाभारत' (1997) और 'कुमकुम भाग्य' (2019) जैसे सीरियल में अभिनय के अलावा 'टॉफी' (2017) और 'द लास्ट जाम जार' (2021) जैसे शार्ट फिल्म भी अभिनय कर चुकी हैं।
Published on:
25 Aug 2024 05:12 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
