
Madhurima Tuli
डांस रियलिटी शो 'नच बलिए 9' ( Nach Baliye 9 ) हाल ही में शुरू हुआ है जो दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है। शो का हर कपल चर्चा में बना हुआ है, लेकिन एक कपल लगातार चर्चा में बना हुआ और वो है मधुरिमा तुली ( Madhurima Tuli ) और विशाल आदित्य सिंह ( vishal aditya singh ) । इस कपल को लेकर कई तरह की अफवाहें सामने आ रही हैं। बताया जा रहा है कि इस जोड़ी के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। शो के प्रीव्यू में भी यह देखा गया था कि यह जोड़ी शो के लिए साथ तो आ गई है लेकिन यह साथ में खुश नहीं है।
View this post on InstagramA post shared by Madhurima Tuli (@madhurimatuli) on
मधुरिमा के साथ विशाल ने की बदसलूकी
हाल ही में 'नच बलिए 9' ( nach baliye 9 ) से एक वीडियो सामने आया है जिसको खुद मधुरिमा ने पोस्ट किया है। इस वीडियो में मधुरिमा और विशाल ने गजब की डांस परफॉर्मेंस दी। इसके बाद शो की जज रवीना टंडन ने विशाल को मधुरिमा को गले लगाकर गिले शिकवे मिटाने को कहा तो विशाल ने मधुरिमा को गले लगाने से इनकार कर दिया। इस दौरान तो मधुरिमा ने कुछ नहीं कहा, लेकिन बाद में उन्होंने विशाल के इस बदसलूकी को लेकर सोशल मीडिया पर रिएक्ट किया है।
आपके प्यार के लिए सभी को शुक्रिया
अपनी डांस परफॉर्मेंस के एक वीडियो को शेयर करते हुए मधुरिमा ने लिखा, 'नच बलिए 9' ( nach baliye 9 ) की मेरी पहली परफॉर्मेंस। आप के देखे जाने को लेकर एक्साइटेड हूं। आपके प्यार और सपोर्ट के लिए आप सभी का शुक्रिया। मैं अपनी बेइज्जती को नदरअंदाज कर अपनी परफॉर्मेंस पर कॉन्सन्ट्रेट करना चाहती हूं।' हालांकि, साथ ही मधुरिमा ने कहा कि वह विशाल के साथ पुराने गिले शिकवे भुलाकर उनके साथ कॉर्डिनेट करने कोशिश करेंगी।
शो से एलिमिनेट किए जाने की थी खबरें
हाल ही में मधुरिमा और विशाल के बीच खराब रिश्तों के चलते इस जोड़ी को शो से एलिमिनेट करने की खबरें आई थीं। लेकिन एक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, किसी जोड़ी को भी पहले एपिसोड में एलिमिनेट नहीं किया गया है। मेकर्स इस जोड़ी पर विचार कर रहे हैं अगर दोनों शो में बने रहना चाहते हैं तो अपने पुराने गिले शिकवे भुलकार बेहतरीन परफॉर्मेंस देनी होगी।
Updated on:
29 Jul 2019 08:25 am
Published on:
28 Jul 2019 10:46 am

बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
