29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मलाइका के सामने परफॉर्म कर रही थी कंटस्टेंट, अचानक ब्लाउज का हुक टूट गया और…

जयपुर से आई कंटस्टेंट तमन्ना 'कुंडी मत खड़काओ राजा...'पर डांस कर रही थी। थोड़ी देर तक परफॉर्म करने के बाद अचानक तमन्ना की ब्लाउज का हुक टूट गया

2 min read
Google source verification
malaika arora

malaika arora

चर्चित टीवी शो 'इंडियाज नेक्स्ट टॉप मॉडल' सीजन 4 में एक परफॉर्मर स्टेज पर डांस करते हुए वार्डरोब मालफंक्शन का शिकार होते-होते बच गई। दरअसल जयपुर से आई कंटस्टेंट तमन्ना 'कुंडी मत खड़काओ राजा...'पर डांस कर रही थी। थोड़ी देर तक परफॉर्म करने के बाद अचानक तमन्ना की ब्लाउज का हुक टूट गया। लेकिन इसके बावजूद तमन्ना ने डांस करना बंद नहीं किया और अपने एक हाथ से ब्लाउज को संभाला और बिना किसी शिकन के अपनी परफॉर्मेंस पूरी की।

मलाइका अरोड़ा ने की तारीफ
परफॉर्मेंस पूरी होने के बाद शो की जज मलाइका ने तमन्ना से कहा, 'आप बैकस्टेज जाइए और पहले अपने कपड़े ठीक कर लीजिए। इसके बाद जब तमन्ना वापस स्टेज पर आईं तो मलाइका ने ताली बजाते हुए तमन्ना की तारीफ की और कहा, 'आपने बड़ी ही खूबसूरती के साथ खुद को मैनेज किया। मुझे लगता है कि सबका यही डर रहता है कि कहीं स्टेज पर वार्डरोब मालफंक्शन न हो जाए।'

बुरे सपने की तरह हादसा
मलाइका का कमेंट सुनने के बाद तमन्ना ने कहा, 'डांस के बीच अचानक ये हादसा मेरे लिए किसी बुरे सपने की तरह था। कुछ देर के लिए मैंने सोचा कि मेरा कॉन्फिडेंस लूज हो जाएगा लेकिन फिर मुझे लगा कि शो चल रहा है इसलिए मुझे तो अपनी परफॉर्मेंस पूरी करनी है।'

Story Loader