29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

90 के दशक में लाखों दिलों पर राज किया, आज बावर्ची की नौकरी कर कमा रही हैं पैसे

मीनाक्षी शेषाद्रि ( Meenakshi Seshadri ) सालों बाद टीवी शो पर नजर आईं। एक्ट्रेस ने बताया कि शादी के बाद अमरीका में उन्होंने खाना पकाने के स्किल को कैसे निखारा।

less than 1 minute read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

Nov 06, 2022

meenakshi.jpg

90 के दशक में बॅालीवुड पर राज कर चुकी मशहूर एक्ट्रेस मीनाक्षी शेषाद्रि ( Meenakshi Seshadri ) सालों बाद टीवी शो पर नजर आईं। एक्ट्रेस सिंगिंग रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल’ में दिखाई दीं। यकीनन आज भी मीनाक्षी के चेहरे की चमक कम नहीं हुई है। शो के दौरान उन्होंने अपने निजी जीवन से जुड़ी कई बातें शेयर की।

मीनाक्षी को मिला साउथ इंडियन खाना
शो के दौरान एक्ट्रेस ने सबसे पहले ‘इंडियन आइडल’ ( indian idol 13 ) के जज नेहा कक्कड़ ( neha kakkad ), विशाल ददलानी ( vishal dadlani ) और हिमेश रेशमिया को ( himesh reshammiya ) अपने हाथ से बना साउथ इंडियन फूड खिलाया। फिर एक्ट्रेस ने बताया कि शादी के बाद अमरीका में उन्होंने खाना पकाने के स्किल को कैसे निखारा। बातचीत के दौरान एक्ट्रेस ने कहा, ‘मैं यूएस में गई, मां बनी, पत्नी बनी, सब बनी और बावर्ची भी बनी। अब मैं कह सकती हूं कि मैं साउथ इंडियन खाना काफी अच्छा बना लेती हूं।

मीनाक्षी की फिल्म कॅरियर
गौरतलब है कि मीनाक्षी ने हीरो (1983), स्वाति (1986), दिलवाला (1986), इनाम दस हजार (1987), शहंशाह (1988), जुर्म (1990), घायल (1990), घर हो तो ऐसा (1990) जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया और अपनी खास पहचान बनाई है।

Story Loader